अपडेटेड 10 August 2025 at 16:53 IST

वर्ल्ड कप तो बहुत दूर की बात... रोहित-कोहली इसी साल ODI से लेंगे संन्यास? जानें किस दिन खेल सकते हैं आखिरी मैच

Rohit Sharma-Virat Kohli ODI Retirement: जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो ऐसा लगा कि दोनों अब अपना पूरा फोकस एकदिवसीय क्रिकेट और खासकर 2027 में होने वाले 50-ओवर वर्ल्ड कप पर करेंगे, लेकिन अब ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि विश्व कप तो बहुत दूर की बात है, रोहित-विराट इसी साल में ODI से संन्यास ले सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
forget world cup 2027 report claims Rohit sharma virat kohli odi retirement after ind vs aus series
ODI से संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? | Image: BCCI

Rohit Sharma-Virat Kohli ODI Retirement: टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के दो धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। फैंस इस इंतजार में हैं कि कब दोनों ODI में जलवा दिखाएंगे, लेकिन अब ऐसी रिपोर्ट आई है कि रोहित-विराट के वनडे करियर का भी जल्द अंत हो सकता है। पिछले डेढ़ दशक से टीम इंडिया की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए आगे का सफर आसान नहीं होने वाला है।

जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो ऐसा लगा कि दोनों अब अपना पूरा फोकस एकदिवसीय क्रिकेट और खासकर 2027 में होने वाले 50-ओवर वर्ल्ड कप पर करेंगे, लेकिन अब ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि विश्व कप तो बहुत दूर की बात है, रोहित-विराट इसी साल में ODI से संन्यास ले सकते हैं।

ODI से संन्यास लेंगे रोहित-कोहली?

रिपोर्ट के अनुसार, इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर का अंतिम चैप्टर साबित हो सकता है। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने अपना आखिरी टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया में ही खेला था।

BCCI ने रखी ये शर्त

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी ODI में सफर जारी रखना है तो दोनों को घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा लेना होगा। इसका मतलब है कि रोहित-विराट को इस साल के अंत में विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए मजबूर किया जा सकता है। साफ-साफ शब्दों में कहें तो चयनकर्ता चाहते हैं कि विश्व कप के संभावित खिलाड़ी वनडे लय में बने रहें, ठीक उसी तरह जैसे 2025 में भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले लाल गेंद से खेलने के दावेदारों को रणजी ट्रॉफी खेलना जरूरी था।

Advertisement
Image

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की शर्त ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने का कारण बन सकती है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कार्यक्रम

टीम इंडिया अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों देशों के बीच तीन ODI मुकाबले होंगे, पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: रोहित-रीतिका के दिल के हमेशा करीब रहेगा ये पल, समायरा ने पहली बार भाई अहान को बांधी राखी, क्यूट PHOTO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 16:53 IST