अपडेटेड 19 May 2025 at 16:21 IST

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में धूम मचाने को तैयार बिहार के 3 लाल, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

England Tour: अगले महीने 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान हो चुका है। जिसमें पहली बार ऐसा कुछ हुआ है जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

Follow : Google News Icon  
first time in history 3 boys from bihar selected for India A Squad in England Tour
first time in history 3 boys from bihar selected for India A Squad in England Tour | Image: Instagram

India A Team For England Tour: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम का एलान कर दिया है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए टीम को इंग्लैंड में 2 फर्स्ट क्लास मैच और एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना है जो 30 मई से शुरू होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि बिहार के तीन खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए एक साथ टीम का हिस्सा चुने गए हैं। ये पल बिहार क्रिकेट के लिए गौरव का क्षण है।

किन 3 बिहार के खिलाड़ियों को मिली 'इंडिया ए' में जगह?

इंडिया ए टीम के लिए बिहार के मुकेश कुमार, आकाश दीप और ईशान किशन को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है। इन तीनों की खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय में भारतीय टेस्ट टीम के लिए छाप छोड़ी है।

ईशान किशन की लंबे समय बाद टीम में वापसी

बीसीसीआई की आदेशों की अनसुनी करने का नतीजा ईशान किशन ने भुगता जब उन्हें बोर्डल ने पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। लंबे समय बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हुई है। ऐसे में ये दौरा उनके करियर का अहम मोड़ साबित हो सकता है।

Advertisement

आकाश दीप और मुकेश कुमार के लिए सुनहरा मौका

बात करें आकाश दीप और मुकेश कुमार की तो ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई की सी कैटेगरी में हैं। आकाश दीप ने पिछले साल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था तो वहीं मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। ये पहला मौका है जब बिहार के तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे जैसे अहम सीरीज में टीम का हिस्सा बनाया जा रहा है।

इंग्लैंड दौरे के लिए 'इंडिया ए' का स्क्वॉड

इंडिया ए स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप कप्तान) (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे। शुभमन गिल और साई सुदर्शन (दोनों दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे)

Advertisement

ये भी पढ़ें- India-A टीम के लायक भी नहीं श्रेयस अय्यर? 20 सदस्यीय स्क्वॉड में नहीं मिली जगह, ऊपर से दिया ऐसा 'बहाना' जिसे जान आएगा गुस्सा

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 16:21 IST