अपडेटेड 17 May 2025 at 19:41 IST
India-A टीम के लायक भी नहीं श्रेयस अय्यर? 20 सदस्यीय स्क्वॉड में नहीं मिली जगह, ऊपर से दिया ऐसा 'बहाना' जिसे जान आएगा गुस्सा
Shreyas Iyer News: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम का एलान कर दिया गया है। इस स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shreyas Iyer News: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के ए स्क्वॉड का एलान हो चुका है। जिसमें टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। अय्यर फिलहाल आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम के कप्तान हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम में युवा चेहरों के लिए खेलने का मौका है लेकिन टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का इंडिया-ए स्क्वॉड में नाम न होना थोड़ा अजीब है। लेकिन इसके पीछे टीम सिलेक्टर्स ने जो बहाना दिया है उसे सुनकर तो आप और हैरान हो जाएंगे।
अय्यर की बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी
श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में 5 मैचों में 480 रन ठोके थे। इसी के साथ उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कई शानदार पारियां खेली। जिसके चलते उनकी दोबारा से बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्टैक्ट में वापसी हुई। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अय्यर का नाम इंग्लैंड दौरे के लिए तो पक्का है।
श्रेयस अय्यर इंडिया ए स्क्वॉड में नहीं
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया की ए टीम का एलान कर दिया गया है। इस स्क्वॉड में 20 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। टीम इंग्लैंड में 2 फर्स्ट क्लास मैच और एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने वाली है जो 30 मई से शुरू होने वाला है लेकिन इस स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई है।
Advertisement
इंडिया ए स्क्वॉड में अय्यर क्यों नहीं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम सिलेक्टर्स के सामने कई ऑप्शन थे। जिसके चलते उनके लिए टीम सिलेक्ट करना काफी मुश्किल चुनौती थी। BCCI की सलाह के अनुसार जिन खिलाड़ियों की टीमें IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं या उनके खेलने की संभावना ना के बराबर है, इंडिया ए स्क्वॉड में उन्हें शामिल किया जाए।
सूत्रों के मुताबिक,
Advertisement
“काफी कंफ्यूजन थी और इसलिए BCCI ने टीम सिलेक्टर्स को उन खिलाड़ियों के साथ टीम चुनने की सलाह दी, जिनकी टीमें IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं या बाहर होने की पूरी संभावना है। इंडिया ए के लिए चुने गए खिलाड़ी 25 मई को इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकते हैं।”
गिल और सुदर्शन का नाम स्क्वॉड में शामिल
इस बात को सुनकर साफतौर पर ये कहा जा सकता है कि अय्यर को न चुनने के पीछे BCCI को एक बहाने की जरूरत थी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस इस वक्त आईपीएल 2025 फाइनल रेस की सबसे प्रबल दावेदार है लेकिन गिल और गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन का नाम स्क्वॉड में है। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दी गई है तो अय्यर को क्यों नहीं?
इंग्लैंड दौरे के लिए 'इंडिया ए' का स्क्वॉड
इंडिया ए स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप कप्तान) (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे। शुभमन गिल और साई सुदर्शन (दोनों दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे)
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 19:41 IST