अपडेटेड 17 July 2024 at 05:53 IST
रील बनाने के चक्कर में बुरे फंसे हरभजन और युवराज, विकलांगों का उड़ाया मजाक? FIR दर्ज, जानें मामला
पूर्व क्रिकेटर्स युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना के खिलाफ कथित तौर पर विकलांगों का मजाक बनाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Complaint Against Harbhajan-Yuvraj: वर्ल्ड चैंपियनशिप लिजेंडस में ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें तीनों ‘तौबा-तौबा’ गाने पर अलग अंदाज में मस्ती करने नजर आए। हालांकि उन्हें ये वीडियो शेयर करना भारी पड़ गया है, जिसे लेकर उन पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
‘नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉइमन्ट फॉर डिसएबल्ड’ (NCPEDP) के अध्यक्ष अरमान अली ने इन क्रिकेटरों के खिलाफ शिकायत की है। इसके साथ ही उन्होंने मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संध्या देवनाथन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों हरभजन सिंह,युवराज सिंह और सुरेश रैना के खिलाफ विकलांगों का कथित तौर पर मजाक उड़ाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराने पर अरमान अली ने कहा कि वीडियो में वायरल गाने पर विकलांगों का एक तरह का मजाक उड़ाया गया है। मुझे लगता है कि यह भारत के 10 करोड़ से ज्यादा विकलांग लोगों का अपमान है।
'हरभजन किस तरह की वीडियो बना रहे?'
अरमान अली ने आगे कहा कि हरभजन सिंह एक सांसद हैं और उन्हें विकलांगों के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए। लेकिन वह किस तरह का वीडियो बना रहे हैं? भारत में विकलांगता के बारे में जागरूकता की भारी कमी है। आप मिथक फैला रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं और इसीलिए मैंने शिकायत दर्ज कराई है।
#WATCH | On filing a complaint against former Indian cricketers Harbhajan Singh, Yuvraj Singh and Suresh Raina for allegedly mocking the disabled, the Executive Director of the National Council for Promotion of Employment for Disabled People (NCPEDP), Arman Ali says, "...When I… pic.twitter.com/rpTHswcP1l
— ANI (@ANI) July 16, 2024
क्यों हुआ विवाद?
बता दें कि बीते दिनों हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें तौबा-तौबा गाने पर सबसे पहले युवराज सिंह की एंट्री होती है। फिर युवी दोनों पैरों से लंगड़ाते हुए गेट से अंदर की ओर आते हैं। इसके बाद भज्जी और रैना भी समान एक्शन के साथ एंट्री करते हैं। हालांकि वीडियो के मुताबिक, ऐसा लग रहा है मानों वो विक्की कौशल के स्टेप्स को आजमाने की कोशिश में लगे हों। खैर, इसी स्टेप्स को लेकर अब विवाद हो रहा है। वीडियो में किए गए एक्शन को दिव्यांगों का अपमान कहा जा रहा है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 08:51 IST