अपडेटेड 16 July 2024 at 07:39 IST

Weather Update: कहीं उमस तो कहीं बाढ़... Delhi-NCR में आज भी बरसेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों का हाल

दिल्ली-NCR समेत देश के अन्य राज्यों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के बावजूद दिल्ली-NCR में गर्मी और उमस से जीना मुहाल कर रखा है। एक ओर जहां उमस और जलजमाव

Follow : Google News Icon  
Weather Update
Weather Update | Image: PTI

Weather Update: लंबे इंतजार के बाद देशभर में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच आईएमडी की ओर से बादल बरसने का अलर्ट भी जारी किया गया है।

दिल्ली-NCR समेत देश के अन्य राज्यों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के बावजूद दिल्ली-NCR में गर्मी और उमस से जीना मुहाल कर रखा है। एक ओर जहां उमस और जलजमाव से एनसीआर के लोग परेशान हैं तोवहीं दूसरी ओर यूपी-बिहार में बाढ़ के हालात बने हुए हैं।

दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभवाना नहीं है। ऐसे में लोगों को उमस से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहने की उम्मीद है।

बिहार समेत इन राज्यों में अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, बिहार और झारखंड में बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही पर्वतीय जिलों नैना, चंपारण,पिथौरागढ़ और देहरादून में भारी बारिश हो सकती है। 17 और 18 जुलाई को उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके, सिक्किम के अलावा नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Advertisement

Current Nowcast Map showing warnings for moderate to intense rainfall, thunderstroms and lightning activity along west coast (Kerala, Karnataka, Goa, Konkan, Gujarat), interior Maharashtra, South Rajasthan, Telangana, Madhya Pradesh & adjoining areas during next 3 hours. pic.twitter.com/bw91SbyVsR

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 15, 2024

बात करें हिमाचल प्रदेश की तो कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलग-अलग इलाकों में 21 जुलाई तक बारिश का अनुमान भी जताया है। महाराष्ट्र में हैवी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रायगढ़ में मंगलवार के लिए रेड अलर्ट है, जबकि मुंबई,पालघर, ठाणे, पुणे और कोल्हापुर समेत कुछ अन्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा केरल में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: India News Live: हरियाणा दौरे पर अमित शाह, तीन तलाक की वैधता को चुनौती वाली याचिका पर SC में सुनवाई
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 07:39 IST