अपडेटेड 23 February 2025 at 23:54 IST

IIT Baba: 'कोहली एड़ी-चोटी का जोड़ लगा ले, जीतेगा तो पाकिस्तान'... फुस्स हुई भविष्यवाणी, फैंस ने कहीं का नहीं छोड़ा

IIT बाबा ने एक इंटरव्यू में भारत-पाक मैच पर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि इस बार हम भारत को हरा देंगे, तब तो मानोगे।

Follow : Google News Icon  
Fans trolls IIT Baba for prediction after india beat pakistan
फुस्स हुई IIT बाबा की भविष्यवाणी | Image: X/BCCI

IIT Baba Prediction Failed: कहते हैं 'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां हर प्रेडिक्शन फेल है।' लेकिन जब बात भारत-पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan Match) की होती है तो हर कोई ज्ञान देने चला आता है। अब महाकुंभ 2025 के दौरान फेमस हुए IIT बाबा अभय सिंह की ही बात कर लीजिए। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक के बीच भिड़ंत से पहले उन्होंने ऐसी गजब भविष्यवाणी कर दी कि भारतीय फैंस का पारा हाई हो गया। IITian बाबा ने कहा कि इस बार तो पाकिस्तान ही जीतेगा, चाहे कोई कितनी भी ताकत लगा ले।

IIT बाबा की ये भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। भारतीय क्रिकेट फैंस ने इस वीडियो को सेव कर लिया और कहा कि इसका जवाब 23 फरवरी को दूंगा। दुबई में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया। विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई और फैंस मैच खत्म होने के बाद सीधे सोशल मीडिया पर पहुंचे और IIT बाबा को ट्रोल करना शुरू किया।

फुस्स हुई  IIT बाबा की भविष्यवाणी

IIT बाबा ने एक इंटरव्यू में भारत-पाक मैच पर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि इस बार हम भारत को हरा देंगे, तब तो मानोगे। उन्होंने तो यहां कह कह दिया कि चाहे पूरी कोशिश कर लो, विराट कोहली से जाकर कह दो कि एड़ी से लेकर चोटी तक की ताकत लगा ले, लेकिन इंडिया नहीं जीतेगी। समय का चक्र देखिए, भारत जीता भी और जिताने में मुख्य रोल भी विराट कोहली का ही रहा।

फैंस ने लगाई  IIT बाबा की क्लास

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस IIT बाबा अभय सिंह की जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि आज पाकिस्तानियों से ज्यादा गाली ये बाबा खाने वाला है। इसके अलावा एक मीम भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें IITबाबा की तस्वीर के साथ लिखा है- सॉरी भाई, वो उस दिन नशा थोड़ा ज्यादा कर लिया था।

Advertisement

भारत की जीत में चमके कोहली और कुलदीप

पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में विराट कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली। इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 241 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी के सामने रिजवान की टीम ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। वैसे तो सभी गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए। 

इसे भी पढ़ें: India vs Pakistan: सामने पाकिस्तान... विराट कोहली फिर चले सीना तान, मैच के बाद ये क्या बोल गए रिजवान?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 23:54 IST