अपडेटेड 23 February 2025 at 23:24 IST
India vs Pakistan: सामने पाकिस्तान... विराट कोहली फिर चले सीना तान, मैच के बाद ये क्या बोल गए रिजवान?
आपने ये मीम्स तो जरूर पढ़ी होगी कि 'पाकिस्तान को गोली से ज्यादा कोहली से डर लगता है।' दुबई में ये नजारा फिर देखने को मिला।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs Pakistan : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को धूल चटा दी है। रविवार को दुबई में खेले गए ब्लॉकबस्टर मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़कर सनसनी मचा दी। उन्होंने इसी मैच में अपने वनडे करियर का 14000 रन भी पूरा किया।
आपने सोशल मीडिया पर ये मीम्स तो जरूर पढ़ी होगी कि 'पाकिस्तान को गोली से ज्यादा कोहली से डर लगता है।' दुबई में ये नजारा फिर देखने को मिला। अपने पसंदीदा टीम के खिलाफ कोहली का बल्ला ऐसा बोला कि मैच खत्म होने के बाद पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान भी पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे। रिजवान ने कोहली का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान टीम की जमकर लताड़ भी लगाई।
कोहली की तारीफ में क्या बोले रिजवान?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की फिरकी में पाक बल्लेबाज बुरी तरह फंस गए। ऊपर से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी पाकिस्तान को दो बड़े झटके दिए। जैसे-तैसे पाकिस्तान भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य दे सका जिसे टीम इंडिया ने 42.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ''मैं विराट कोहली की नैतिकता से पूरी तरह प्रभावित हूं।' मैं उनकी फिटनेस और प्रयासों की प्रशंसा करूंगा - लोग कहते हैं कि वह फॉर्म में नहीं हैं लेकिन आज रात उन्होंने अपनी टीम के लिए सहजता से प्रदर्शन किया।'
Advertisement
रिजवान ने आगे कहा कि हमने टॉस जीता, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके। हमने सोचा कि इस पिच पर 280 एक अच्छा स्कोर था। बीच के ओवरों में उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमनें लगातार विकेट खोए। जब मैं और शकील बल्लेबाजी कर रहे थे तब हम समझ गए थे कि इस पिच पर क्या अच्छा स्कोर होगा। लेकिन उसके बाद हमनें कई खराब शॉट्स खेलकर विकेट गंवा दिए।
कोहली ने तोड़ा सचिन का एक और बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली के लिए ये मैच कई मायनों में यादगार रहा। पाकिस्तान के मैच में उन्होंने एक और बड़ा कारनामा किया। पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने अपने ODI करियर में 14000 रन पूरे कर लिए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Advertisement
विराट कोहली को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। रन मशीन ने एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए वही कारनामा किया जिसके लिए वो सालों से जाने जाते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 111 गेंदों पर 100 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 23:20 IST