अपडेटेड 24 February 2025 at 19:43 IST

'बेटा बाप को आंखे दिखाते हो इतने ह###खोर... ', शुभमन को आउट कर अबरार अहमद की हरकत पर भड़के फैंस ने लगाई क्लास

भारत के खिलाफ मैच में शुभमन गिल को आउट कर गर्दन घुमाकर जश्न मनाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद की फैंस क्लास लगा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Fans slams pakistan spinner abrar ahmed for his celebration after shubman gill wicket
पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद पर फूटा गुस्सा | Image: X

India vs Pakistan, Champions Trophy: पाकिस्तान को रौंदने के बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की दहलीज पर खड़ा है। भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद दुनियाभर में पाक टीम की थू-थू हो रही है। इस बीच फैंस का गुस्सा पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद पर फूट रहा है जिन्होंने शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद आंख दिखाने की जुर्रत की थी।

सोशल मीडिया पर पठान भाई नाम के यूजर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि भले ही टीम इंडिया सालों भर हारती रहे, लेकिन जो मजा पाकिस्तान को हराने में है वो खुशी कहीं और नहीं। इसी वीडियो में उन्होंने पाक स्पिनर अबरार अहमद की जमकर क्लास लगाई।

'बाप को आंख नहीं दिखाते बेटा'

पठान भाई नाम के यूजर ने अपने X अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि इनकी हरकतें तो आप देखिए। अबरार अहमद ने शुभमन गिल को आउट कर आंख दिखाया। अरे बेटा... बाप को आंखें दिखाते हो यार, इतने हरामखोर हो आप, बाप को आंख दिखाते हो।

भारतीय टीम के फैन पठान भाई ने पाकिस्तान टीम को ललकारते हुए कहा कि बाप को आंख नहीं दिखाते बेटा। बाप को अपना रिजल्ट कार्ड दिखाते हैं। और रिजल्ट कार्ड ये है कि तुम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हो। पठान भाई ने मजे लेते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से सबसे पहले मेजबान ही बाहर हो गया भाई। देखें पूरा वीडियो

Advertisement

अबरार अहमद से क्यों नाराज हुए फैंस?

भारत के खिलाफ मैच में अबरार अहमद इकलौते ऐसे पाक गेंदबाज थे जिनकी ज्यादा पिटाई नहीं हुई। लेग स्पिनर ने अपने 10 ओवरों में सिर्फ 28 रन देकर एक विकेट चटकाया। हालांकि, टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल को आउट करने के बाद वो भावनाओं में कुछ ज्यादा ही बह गए और गर्दन घुमाकर शुभमन को ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने का इशारा किया। उनका ये सेलिब्रेशन भारतीय फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने अबरार की जमकर क्लास लगाई।

भारत-पाकिस्तान मैच हाइलाइट्स

दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। ना बाबर का बल्ला चला और ना ही रिजवान का। पूरी टीम 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली के साथ-साथ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अहम पारी खेली। कोहली ने 100, शुभमन ने 46 और श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाए। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के 'वक्त' की कीमत जान पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश, दुनिया में सिर्फ 50 पीस, जानें घड़ी की खासियत

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 19:43 IST