अपडेटेड 24 February 2025 at 18:15 IST
हार्दिक पांड्या के 'वक्त' की कीमत जान पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश, दुनिया में सिर्फ 50 पीस, जानें घड़ी की खासियत
Hardik Pandya Watch: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या एक खास घड़ी पहनकर उतरे थे। इसकी कीमत जानकर पाकिस्तान खिलाड़ियों के होश उड़ जाएंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hardik Pandya Watch: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर खेल के साथ-साथ अपनी स्टाइल के कारण भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में हार्दिक ने गेंद से कमाल किया। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। जब वो विकेट लेने के बाद जश्न मना रहे थे तब सबका ध्यान उनकी कलाई पर गया।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या एक खास घड़ी पहनकर उतरे थे। यूं कहें कि स्टार ऑलराउंडर के 'वक्त' की कीमत पाक खिलाड़ियों की सैलरी से ज्यादा है तो गलत नहीं होगा। आइए जानते हैं कि हार्दिक पांड्या की इस घड़ी की कीमत कितनी है और इसकी खासियत क्या है।
हार्दिक पांड्या ने पहनी 7 करोड़ की घड़ी
हार्दिक पांड्या का समय इस समय कितना अच्छा चल रहा है इसका अंदाजा आप उनकी घड़ी की कीमत जानकर समझ जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक कोई आम वॉच पहनकर नहीं उतरे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि पांड्या ने रिचर्ड मिल कंपनी की घड़ी पहनी है। ऑनलाइन घड़ी बेचने वाली साइट जेम नेशन के अनुसार इस घड़ी की कीमत आठ लाख अमेरिकी डॉलर यानि करीब 7 करोड़ रुपये है।
दुनिया में सिर्फ 50 पीस
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या के हाथ में जो घड़ी चमचमा रही थी वो रिचर्ड मिल कंपनी की है। इस घड़ी को अब तक काफी लिमिटेड बनाया गया है। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि दुनियाभर में ये घड़ी सिर्फ 50 लोगों के पास ही है और उनमें से एक हार्दिक हैं। फुटबॉल जगत के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास भी यही घड़ी है।
Advertisement
हार्दिक पांड्या की घड़ी की खासियत
रिचर्ड मिल आरएम 27-02 कोई साधारण घड़ी नहीं है। कंपनी ने अब तक सिर्फ 50 पीस बनाए हैं। घड़ी में ग्रेड 5 टाइटेनियम ब्रिज, एक कंकालयुक्त मूवमेंट और एक क्वार्ट्ज टीपीटी केस है, जो इसे एक विशिष्ट काले और सफेद सौंदर्य प्रदान करता है। इसमें 70 घंटे का पावर रिजर्व और एंटी-ग्लेयर नीलमणि क्रिस्टल है, जो इसे लक्जरी घड़ियों की दुनिया में एक तकनीकी चमत्कार बनाता है।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक की जिंदगी में लौटा प्यार! हॉट एक्ट्रेस ने सरेआम 'फ्लाइंग किस' देकर भारत-पाक मैच में किया प्यार का इजहार?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 18:15 IST