अपडेटेड 27 February 2025 at 17:32 IST

पाकिस्तान में डर का माहौल! बीच मैदान फैन ने पकड़ा अफगान खिलाड़ी का कॉलर, फिर घसीटते हुए... मचा बवाल

इंग्लैंड का आखिरी विकेट लेकर अफगानिस्तान के खिलाड़ी जश्न मनाने ही वाले थे कि एक शख्स दौड़ता हुआ मैदान में घुस गया। उसे देखकर अफगान खिलाड़ी थोड़े घबरा भी गए।

Follow : Google News Icon  
fan enters in lahore gaddafi stadium grabs afghanistan player collar
पाकिस्तान में फैन की बदतमीजी | Image: X

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 29 सालों के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी हुई है। भारत के अलावा बाकी 7 टीमें पाक के तीन  अलग-अलग जगहों पर मुकाबला खेल रही है। बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Lahore Gaddafi Stadium) में अफगानिस्तान और इंग्लैंड (Afghanistan vs England) के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला गया। अफगान की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिससे एक बार फिर पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई।

ये घटना बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में घटी। इंग्लैंड का आखिरी विकेट लेकर अफगानिस्तान के खिलाड़ी जश्न मनाने ही वाले थे कि एक शख्स दौड़ता हुआ मैदान में घुस गया। उसे देखकर अफगान खिलाड़ी थोड़े घबरा भी गए। ये सिरफिरा फैन एक अफगान खिलाड़ी के पास गया और उसे गले लगाने की कोशिश की।

पाकिस्तान में फैन की बदतमीजी

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अफगानिस्तान की जीत के बाद एक दर्शक सुरक्षा घेरा को आसानी से तोड़कर गद्दाफी स्टेडियम में घुस गया। वायरल वीडियो में उसे अफगान के एक खिलाड़ी का कॉलर पकड़े हुए भी देखा जा सकता है। इस घटना के बाद मैदान में अफरा-तफरी मच गई। सेक्युरिटी गार्ड्स तुरंत उसके पीछे दौड़े, लेकिन ये शख्स मैदान छोड़ने को तैयार नहीं था। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने फैन को घसीटते हुए मैदान से बाहर किया।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसी ये पहली घटना नहीं है जब फैन आराम से सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुसा हो। इससे पहले न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान भी एक दर्शक हाथ में किसी नेता का फोटो लिए मैदान में घुस गया था जिससे न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र काफी घबरा गए थे। बड़ा सवाल ये है कि इतने बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था से खिलाड़ियों पर खतरा मंडराने लगा है।

Advertisement

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर किया बड़ा उलटफेर

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई। अफगान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 325 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 317 रन ही बना सकी और उन्हें 8 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। वहीं ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने बल्ले के बाद गेंद से ही जलवा दिखाया और 5 विकेट लेकर अफगानिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

इसे भी पढ़ें: IPL में केविन पीटरसन की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी, फैंस को लगा झटका

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 17:32 IST