अपडेटेड 21 February 2025 at 15:53 IST

पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में खलबली, फूट-फूटकर रोने लगे फखर जमान, ये VIDEO देख भारतीयों को भी आएगा तरस

फखर जमान को यूं रोते देखकर पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में खलबली मच गई और फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Fakhar Zaman crying in as panic in pakistan dressing room after loss against new zealand
ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रोने लगे फखर जमान | Image: X

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को डबल झटका लगा। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में करारी शिकस्त का सामना करना और ऊपर से उनके सबसे बड़े मैच विनर फखर जमान चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि स्टार खिलाड़ी फखर जमान ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रो रहे हैं।

फखर जमान को यूं रोते देखकर पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में खलबली मच गई और फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए मैच में फखर जमान चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने दर्द में बैटिंग तो की, लेकिन 24 रन बनाकर आउट हो गए। वो जब आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, तब उनके दिमाग में कई चीजें चल रही होगी। उन्हें पता था कि ये मुकाबला पाकिस्तान के हाथ से निकल चुका है और इससे भी बड़ी बात ये कि उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।

ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रोने लगे फखर जमान

पाकिस्तान को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम किरदार निभाने वाले फखर जमान इस बार कोई कमाल नहीं दिखा सकेंगे। फील्डिंग के दौरान एक डाइव ने उनके सपने को तोड़ दिया। वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यही वजह है कि जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वो आउट होकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो वो अपने इमोशन को काबू नहीं कर सके और फूट-फूटकर रोने लगे। वीडियो में देख सकते हैं कि बगल में बैठे शाहीन अफरीदी उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

कब होगा भारत-पाक मैच?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की शुरुआत बिल्कुल अलग अंदाज में हुई है। एक तरफ रिजवान की टीम ने न्यूजीलैंड के आगे घुटने टेक दिए ,वहीं रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया। शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा, वहीं मोहम्मद शमी ने सनसनी मचाते हुए 5 विकेट चटकाए। अगर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उन्हें किसी कीमत पर भारत को हराना होगा। खैर, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये आसान नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी (रविवार) को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले पर टिकी है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: एक ही दिल है रोहित... पहले अक्षर से हाथ जोड़कर मांगी माफी, फिर बांग्लादेशी खिलाड़ी के जूते का फीता बांधा, इस कप्तान को सलाम

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 15:53 IST