अपडेटेड 13 November 2024 at 12:24 IST
गेम से पहले ऑस्टेलिया का माइंड गेम, यह पूर्व क्रिकेटर बनाने लगा प्रेशर; यशस्वी का बल्ला देगा जवाब?
पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने यशस्वी जायसवाल सहित पूरी टीम इंडिया को ये चेतावनी दे डाली कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना आसान नहीं होने वाला है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। जहां की पिच सबसे तेज मानी जाती है। इस टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को बड़ी चेतावनी दे डाली है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने यशस्वी जायसवाल सहित पूरी टीम इंडिया को ये चेतावनी दे डाली कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना आसान नहीं होने वाला है।
यशस्वी जायसवाल पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सभी की निगाहें टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ-साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर भी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में अभी से यशस्वी जायसवाल के खिलाफ खौफ देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन ने लिसनर स्पोर्ट पॉडकास्ट पर पर्थ की पिच को खतरनाक बताया। उनके मुताबिक वहां भारतीय बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा,
Advertisement
"मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के सामने टिक पाएंगे। मैं जानता हूं कि यशस्वी शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं और यहां नहीं खेले हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह यहां पर बाउंस को संभाल पाएंगे।"
यशस्वी का ऑस्ट्रेलिया दौरा
यशस्वी जायसवाल ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका पहला दौरा है। अब देखना ये है कि क्या वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज णें अपना दम दिखा पाते हैं। यशस्वी जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए की रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए थे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर
दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर
तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर
चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर
5वां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी
Advertisement
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 November 2024 at 12:24 IST