अपडेटेड 13 November 2024 at 11:35 IST

AUS दौरे से पहले गंभीर-पोंटिंग में जुबानी जंग, तीखी बयानबाजी में रिकी ने क्यों कहा चिड़चिड़ा?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Gautam Gambhir and Ricky Ponting
Gautam Gambhir and Ricky Ponting | Image: BCCI and X

Ricky Ponting Reaction on Gautam Gambhir : ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले क्रिकेट जगत में उस वक्त हंगामा मच गया जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रिकी पोटिंग को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है वे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर ध्यान दें।

गंभीर के इस बयान के बाद से अब रिकी पोटिंग ने भी करारा पलटवार किया है। दरअसल ये सारा मामला शुरु हुआ था विराट कोहली की टेस्ट फॉर्म पर। कुछ समय पहले रिकी पोटिंग ने विराट कोहली की टेस्ट फॉर्म को देखकर आपत्ति जताई थी।

रिकी पोंटिंग ने कोहली की फॉर्म पर जताई थी चिंता

रिकी पोंटिंग ने कुछ समय पहले विराट कोहली की टेस्ट फॉर्म को चिंताजनक बताते हुए कहा था कि पिछले पांच सालों में भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ दो टेस्ट शतक बनाए हैं। लेकिन उन्हें लगता है कि कोहली में फॉर्म में वापसी करने की क्षमता है और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर जगह कोई नहीं है।

गंभीर ने पोंटिंग को दिया करारा जवाब

रिकी पोंटिंग के इस बयान पर गौतम गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करारा जवाब दिया था। गंभीर ने पर्थ जाने से पहले कहा 'पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना? मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे विराट और रोहित के बारे में कोई चिंता नहीं है।'

Advertisement

रिकी पोटिंग ने गंभीर को बताया चिड़चिड़ा

गंभीर का ये बयान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर को पसंद नहीं आया और उन्होंने 7News से बात करते हुए कहा, 'मैं उनकी प्रतिक्रिया देखकर हैरान था, लेकिन कोच गौतम गांभीर को जानते हुए, वह काफी चिड़चिड़े स्वभाव के हैं, इसलिए मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि उन्होंने ऐसा कहा।' रिकी पोटिंग के इस बयान के बाद से ऐसा लग रहा है कि दोनों दिग्गजों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है।

पोंटिंग ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि ये मेरा उन पर कोई हमला नहीं था। मैने बसे ये कहा था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है तो वो यहां फिर से वापसी करना चाहेंगे। अगर आप विराट से पूछेंगे, तो मुझे यकीन है कि वह थोड़ा चिंतित होंगे कि वह पिछले वर्षों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं।'

Advertisement

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज कब?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से शुरु होगा। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अभ्यास करना शुरु कर दिया है। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: कंगारूओं हो जाओ सावधान! यशस्वी, पंत, गिल-राहुल ने शुरु की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की प्रैक्टिस | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 11:35 IST