अपडेटेड 21 May 2025 at 20:38 IST
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा बहुत बड़ा झटका, चोटिल हुआ 150 की रफ्तार से गेंद डालने वाला ये गेंदबाज
Jofra Archer Injured: भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए हैं और इसी कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनकी जगह ल्यूक वुड को टीम में शामिल किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Jofra Archer Injured: भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए हैं और इसी कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनकी जगह ल्यूक वुड को टीम में शामिल किया है।
जोफ्रा आर्चर को यह चोट आईपीएल 2025 के दौरान लगी थी, जहां वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे थे। दाएं हाथ के अंगूठे में लगी इस चोट के चलते वह आईपीएल के आखिरी कुछ मुकाबलों में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। ईसीबी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि आर्चर मैदान पर कब तक वापसी कर पाएंगे।
आर्चर की गैरमौजूदगी इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय
आर्चर की गैरमौजूदगी इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह टीम के प्रमुख गेंदबाज माने जा रहे थे। उनकी गति और स्विंग की क्षमता वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ अहम साबित हो सकती थी।
Advertisement
वेस्टइंडीज सीरीज का कार्यक्रम:
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मई से होगी। पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 1 जून को कर्डिफ और अंतिम वनडे 3 जून को द ओवल में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का आगाज 6 जून से होगा। दूसरा टी-20 मैच 8 जून और तीसरा मुकाबला 10 जून को खेला जाएगा।
Advertisement
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बढ़ सकती है इंग्लैंड की मुश्किल
जोफ्रा आर्चर की फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट फिलहाल सतर्क है, ताकि वह भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो सकें। अगर जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट नहीं होते हैं तो इंग्लैंड के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 20:38 IST