अपडेटेड 7 September 2025 at 11:10 IST

पूर्व दिग्गज कप्तान ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं... 2027 में ये टीम बनेगी वर्ल्ड चैंपियन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में लोकप्रिय क्रिकेट एक्सपर्ट कहे जाने वाले माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। अगले 50-ओवर वर्ल्ड कप में अभी भी दो साल का समय बाकी है, लेकिन पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अभी ही विश्व विजेता के नाम की घोषणा कर दी है।

Follow : Google News Icon  
England Former Captain Michael Vaughan predicted south Africa as 2027 world cup winner
माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं... 2027 में ये टीम बनेगी वर्ल्ड चैंपियन | Image: Social Media/ICC

Michael Vaughan Prediction: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में लोकप्रिय क्रिकेट एक्सपर्ट कहे जाने वाले माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। अगले 50-ओवर वर्ल्ड कप में अभी भी दो साल का समय बाकी है, लेकिन पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अभी ही विश्व विजेता के नाम की घोषणा कर दी है। हैरान करने वाली बात ये है कि माइकल वॉन ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पिछली बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम इंडिया का नाम नहीं लिया है।

पुरुषों की 50 ओवर वर्ल्ड कप का अगला संस्करण 2027 में होगा। मेगा इवेंट का आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीनों में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में किया जाएगा। माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा कि 2027 में दुनिया को नई विश्व चैंपियन मिलने वाली है।

'2027 में साउथ अफ्रीका बनेगी वर्ल्ड चैंपियन'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के 2027 में विश्व चैंपियन बनने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने ये प्रिडिक्शन दक्षिण अफ्रीकी टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए किया है। माइकल वॉन ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका 2027 में विश्व कप जीतेगा।''

साउथ अफ्रीका कभी नहीं बना विश्व चैंपियन

बता दें कि माइकल वॉन भले ही प्रोटियाज को अभी से विश्व कप विजेता मान रहे हैं, लेकिन एक सच ये भी है कि साउथ अफ्रीका ने इतने सालों के क्रिकेट इतिहास में कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। दक्षिण अफ्रीका ने 1992, 1999, 2007, 2015 और 2023 में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में खेला, लेकिन वे कभी भी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। 1999, 2007 और 2023 के एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें मात दी और फिर खिताब भी जीता।

Advertisement

WTC जीतकर हटाया 'चोकर्स' का टैग

साउथ अफ्रीकी टीम को फैंस सोशल मीडिया पर 'चोकर्स' कहकर ट्रोल करते हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप में ये टीम अच्छा करते-करते सेमीफाइनल या फाइनल में दम तोड़ देती है। हालांकि, 2025 में साउथ अफ्रीका ने कहीं हद तक चोकर्स का दाग धोया, जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया।

इसे भी पढ़ें: गणपती पूजा कर रहे थे रोहित शर्मा, फैंस ने ऐसा क्या 'गुनाह' कर दिया? हिटमैन ने जोड़ लिए हाथ, दिल जीत रहा VIDEO

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 11:10 IST