अपडेटेड 23 September 2025 at 22:18 IST
इंग्लैंड ने तो चौंका दिया... हैरी ब्रूक को बड़ी जिम्मेदारी, एक सरप्राइज एंट्री, The Ashes के लिए टीम का हुआ ऐलान
England Squad For The Ashes: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज के लिए अपने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे और T20I टीम की कमान संभालने वाले हैरी ब्रूक को अब टेस्ट में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

England Squad For The Ashes: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज के लिए अपने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि मेगा इवेंट के लिए इंग्लैंड ने लीडरशिप ग्रुप में बड़ा बदलाव किया है। वनडे और T20I टीम की कमान संभालने वाले हैरी ब्रूक को अब टेस्ट में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ The Ashes 2025-26 में हैरी ब्रूक को इंग्लैंड टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया है, उसमें ज्यादातर वही प्लेयर्स हैं जो हाल ही में भारत के विरुद्ध टेस्ट टीम का हिस्सा थे। हालांकि, ओली पोप को उपकप्तानी से हटाकर हैरी ब्रूक को वाइस-कैप्टन चुना गया है।
विल जैक्स की टेस्ट में सरप्राइज एंट्री
इंग्लैंड के 16 सदस्यीय स्क्वाड में एक सरप्राइज एंट्री हुई है, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को थी। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए लोकप्रिय विल जैक्स को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें शोएब बशीर के बैकअप स्पिनर के रूप में जगह मिली है। भारत के खिलाफ हुए सीरीज के दौरान बशीर के हाथ की उंगली टूट गई थी, लेकिन अब वो चोट से उबर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ The Ashes के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, मार्क वुड
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 22:18 IST