अपडेटेड 21 July 2025 at 22:21 IST

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का ऐलान, करुण नायर की तरह 8 साल से तड़प रहे खिलाड़ी की वापसी

India vs England: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जो पिछले 8 सालों से टेस्ट नहीं खेला है। चोटिल शोएब बशीर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

Follow : Google News Icon  
England announce playing xi for manchester test liam dawson comeback after 8 years ind vs eng 4th test
इंग्लैंड ने कर दिया प्लेइंग XI का ऐलान, 8 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी | Image: AP

England Announced Playing XI For Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाएगा। मैनचेस्टर में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड टीम ने दो दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जो पिछले 8 सालों से टेस्ट नहीं खेला है। चोटिल शोएब बशीर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

8 साल बाद लियाम डॉसन की वापसी

भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उंगली फ्रैक्चर होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को जगह मिली है। बाएं हाथ के स्पिनर को इस मौके के लिए 8 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। लियाम डॉसन ने आखिरी बार जुलाई, 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था। डॉसन ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं और 7 विकेट लिए हैं तथा 84 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 66 रन रहा है।

काउंटी में दमदार प्रदर्शन का मिला इनाम

35 वर्षीय लियाम डॉसन को काउंटी क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। बाएं हाथ के स्पिनर घरेलू क्रिकेट में हैम्पशायर के लिए खेलते हैं। डॉसन ने अब तक कुल 212 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 371 विकेट लेने के साथ-साथ 10731 रन भी बनाए हैं।

Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, ''इंग्लैंड पुरुष टीम ने बुधवार, 23 जुलाई से एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे रोथसे चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। हैम्पशायर के स्पिनर लियाम डॉसन चोटिल शोएब बशीर की जगह लेंगे। जुलाई 2017 के बाद डॉसन का यह पहला टेस्ट मैच होगा।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बुरी फंसी टीम इंडिया! एक साथ 3 खिलाड़ी चोटिल, मैनचेस्टर में बुमराह खेलेंगे या नहीं? सिराज ने दिया बड़ा अपडेट

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 22:21 IST