Published 17:24 IST, October 10th 2024
एक पारी और 1379 रन... गेंदबाजों के लिए 'कब्रिस्तान' बना मुल्तान, दुनियाभर में बेइज्जत हुआ पाकिस्तान!
ENG vs PAK पहले टेस्ट मुकाबले की एक पारी में 1379 रन बने। मुल्तान पिच की ये हालत देख पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इसे गेंदबाजों का कब्रिस्तान घोषित कर दिया।
ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जिस तरह से अंग्रेजी बल्लेबाजों ने कुटाई की है उसे देखकर इस पिच को गेंदबाजों का कब्रिस्तान कहना कुछ गलत नहीं होगा।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले की एक पारी में 1379 रन बन गए यानी पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। मुल्तान की पिच पर क्रिकेट का ये हाल देखकर ऐसा लग रहा है रोड क्रिकेट हो रहा है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट केविन पीटरसन ने तो इस पिच को गेंदबाजों का कब्रिस्तान घोषित कर दिया है।
मुल्तान की पिच, गेंदबाजों के लिए कब्रिस्तान
रोड की तरह सपाट पिच पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई देखकर पाकिस्तान की बची खुची इज्जत भी चली गई। मुल्तान की पिच पर क्रिकेट का इतना बुरा हाल देखकर पाकिस्तान की दुनियाभर में थू-थू हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मुल्तान की पिच को ‘गेंदबाजों का कब्रिस्तान’ ही घोषित कर दिया है। मुल्तान टेस्ट में गेंदबाजों को यूं संघर्ष करता हुआ देख केविन पीटरसन ने एक्स पर लिखा, “मुल्तान का वह विकेट - गेंदबाजों का कब्रिस्तान है!”
बेइज्जत हुआ पाकिस्तान
केविन पीटरसन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने मुल्तान की पिच को टेस्ट क्रिकेट के लिए खराब उदहारण बताया तो वहीं एक यूजन ने समय की बर्बादी करार दिया।
इंग्लैंड टीम ने उड़ाए पाकिस्तान के परखच्चे
इंग्लैंड टेस्ट टीम ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान टम के परखच्चे उड़ाकर रख दिए। पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 823/7 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें जो रूट और हैरी ब्रूक का योगदान अहम रहा। जो रूट ने 262 रन की पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक लगाया और 317 रन बनाए। इंग्लैंड टीम के 249 रन पर 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी हुई। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
ये भी पढ़ें- ENG vs PAK: मुल्तान में 550 रन बनाकर उछल रहा था पाकिस्तान, इंग्लैंड ने दिखाई औकात! टूटे कई रिकॉर्ड | Republic Bharat
Updated 17:24 IST, October 10th 2024