Published 16:27 IST, October 10th 2024
ENG vs PAK: मुल्तान में 550 रन बनाकर उछल रहा था पाकिस्तान, इंग्लैंड ने दिखाई औकात! टूटे कई रिकॉर्ड
ENG vs PAK: इंग्लैंड पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उनकी औकात दिखा दी।
ENG vs PAK: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान की टीम मुल्तान में 556 रन बनाकर इतरा रही थी वहीं इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन ठोककर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी।
इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए उनको औकात दिखा दी। जिसके बाद से पाकिस्तान और पाकिस्तान के गेंदबाजों की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की फ्लैट पिच पर पहले दिन से ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बने जा रहे हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दिखाई पाकिस्तान को उनकी औकात
पाकिस्तान की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया, तो वहीं इंग्लैंड की ओर से दो बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं। इस मैच के दौरान इंग्लैंड ने भारत का 20 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। पाकिस्तान में किसी विजिटिंग टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड इस टेस्ट मैच से पहले भारत के नाम दर्ज था।
पाकिस्तान में किसी मेहमान टीम का अब तक का सर्वोच्च स्कोर
- 684/3 - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024*
- 675/5 - भारत बनाम पाक, मुल्तान, 2004
- 657 ऑलआउट - इंग्लैंड बनाम पाक, रावलपिंडी, 2022
- 644/7 - श्रीलंका बनाम पाक,कराची,2009
भारत ने इसी मैदान पर 2004 में पांच विकेट पर 675 रनों पर पारी घोषित की थी। यह वही टेस्ट मैच था, जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी और सचिन तेंदुलकर 194 रनों पर नॉटआउट लौटे थे। इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पहली पारी सात विकेट पर 823 रनों पर घोषित की।
हैरी ब्रूक ने जड़ा तिहरा शतक
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बैटर जो रूट और हैरी ब्रूक ने बल्ले से तहलका मचा दिया। हैरी ने तिहरा शतक जड़ा और वह पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोते हुए नजर आए हैं। जो रूट ने भी दोहरा शतक जमाया।पाकिस्तान ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाए। इंग्लैंड के सामने इतना विशाल लक्ष्य रखने के बाद पाकिस्तान की टीम काफी इतरा रही थी। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन दूसरे और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनी और फिर चौथे विकेट के लिए जो हुआ, उसने तो इतिहास रच दिया।
जो रूट-हैरी ने तोड़ा 67 साल पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड जो रूट-हैरी ने अपने नाम किया। इसके साथ ही इन दोनों की जोड़ी ने 67 साल पुराना एक कीर्तिमान भी ध्वसत किया। इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट का बल्ला के बल्ले ने आग उगलनी शुरु की और उन्होंने 375 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों की मदद से 262 रन बनाए। उनके अलावा हैरी के बल्ले से 317 रन निकले।
इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। जो रूट-हैरी ब्रूक की जोड़ी ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 454 रन की साझेदारी बनाई। इस दौरान उन्होंने कॉलिन काउड्रे और पीटर में के 67 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इन दोनों की जोड़ी ने 1957 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में 411 रन की साझेदारी बनाई थी।
टेस्ट क्रिकेट में ENG टीम के द्वारा की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप
- 454 रन - जो रूट और हैरी ब्रुक बनाम PAK, मुल्तान, 2024*
- 411 रन - पीटर मे और कॉलिन काउड्रे बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन, 1957
- 399 रन - जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2016
- 382 रन - मौरिस लीलैंड और लेन हटन बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
ये भी पढ़ें- 'भारतीय खिलाड़ी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ', बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बोल दी बड़ी बात | Republic Bharat
Updated 16:27 IST, October 10th 2024