अपडेटेड 25 October 2024 at 22:58 IST

BIG BREAKING: क्रिकेट इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान से हारा भारत, वो भी सेमीफाइनल में

भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। 2024 इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा है और वो भी अफगानिस्तान से।

Follow : Google News Icon  
emerging asia cup 2024 india lost to afghanistan for first time in cricket history
अफगानिस्तान ने भारत को हराया | Image: BCCI

India Lost to Afghanistan in Emerging Asia Cup 2024: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) के लिए एक निराशाजनक खबर आ रही है, जिसे देखकर उन्हें बड़ा झटका लगेगा। क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत (India) को अफगानिस्तान (Afghanistan) से हार का सामना करना पड़ा है और वो भी सेमीफाइनल में।

दरअसल हम बात कर रहे हैं मौजूदा 2024 इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) की, जहां अफगानिस्तान (Afghanistan) ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को हरा दिया है। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने भारत (India) को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है। 

भारत और अफगानिस्तान (IND v AFG) के बीच शुक्रवार, 25 अक्टूबर को अल अमीरात में 2024 इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस हाईस्कोरिंग मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) की अगुवाई वाली भारत ए (India A) टीम को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

अफगानिस्तान का प्लान कामयाब 

Advertisement

अफगानिस्तान ने इस नॉकआउट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो हर टीम करती है। पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा करने की रणनीति हमेशा नॉकआउट मुकाबलों में कारगर साबित होती है। भारत और अफगानिस्तान के इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। अफगानिस्तान ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 206 रन का विशाल स्कोर बना डाला। जवाब में भारत ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु और नेहाल वडेरा ने हार नहीं मानी और पूरा दम लगा दिया, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 186 रन बना सकी और 20 रन से हार गई। 

अफगानिस्ता-श्रीलंका में फाइनल

Advertisement

दरविश रसूली की कप्तानी वाली अफगानिस्तान ए टीम अब 2024 इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी, जो पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची है। 2024 इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल रविवार, 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: क्रिकेट इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान से हारा भारत, वो भी सेमीफाइनल में

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 22:45 IST