sb.scorecardresearch

Published 18:34 IST, September 21st 2024

Duleep Trophy: पराग और रावत ने भारत ए को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

रियान पराग और शाश्वत रावत के प्रवाहमय अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने भारत सी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

Follow: Google News Icon
  • share
Duleep Trophy : Riyan Parag
Duleep Trophy : Riyan Parag | Image: BCCI Domestic

Duleep Trophy: रियान पराग और शाश्वत रावत के प्रवाहमय अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने भारत सी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी दौर के मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

पराग ने 101 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए जबकि रावत ने 67 गेंद पर 53 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है। इससे भारत ए ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 270 रन बना लिए थे। कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत करते हुए 34 रन का योगदान दिया।

पराग और रावत ने पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की जिससे भारत ए की कुल बढ़त 333 रन की हो गई है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र 40 जबकि तनुष कोटियान 13 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत सी की तरफ से अंशुल कंबोज, गौरव यादव और मानव सुतार ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले भारत सी ने भारत ए के 297 के जवाब में अपनी पहली पारी सात विकेट पर 216 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 234 रन पर आउट हो गई। भारत ए की तरफ से पहली पारी में बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाले आवेश खान ने 64 रन देकर तीन विकेट लिए। उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज आकिब खान ने 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें- काव्या मारन को भा गए रोहित शर्मा! IPL 2025 में अपनी जेब ढीली करने को तैयार, पैट कमिंस का क्या होगा? | Republic Bharat

Updated 18:34 IST, September 21st 2024