sb.scorecardresearch

Published 19:53 IST, August 31st 2024

39 गेंदों में सेंचुरी, IPL से पहले LSG के इस खिलाड़ी की खूंखार बैटिंग; विरोधी टीमों में मचा हड़कंप!

IPL के 18वें सीजन को लेकर अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है। IPL 2025 में अभी टाइम है, लेकिन इससे पहले LSG के एक खिलाड़ी ने खतरनाक बैटिंग से हड़कंप मचा दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Dreadful batting of LSG's Ayush Badoni before IPL; There was panic among the opposing teams!
IPL से पहले LSG के इस खिलाड़ी की खूंखार बैटिंग | Image: DPL

IPL 2025: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। IPL 2025 को लेकर खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं और अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसा होना स्वभाविक भी है, क्योंकि इस बार का IPL सीजन बेहद दिलचस्प होने वाला है, जिसकी सबसे बड़ी वजह मेगा ऑक्शन (Mega Auction) है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से IPL के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन कराया जाएगा, जिसमें बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। बहरहाल IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के एक खिलाड़ी ने खूंखार रूप दिखाया है, जिससे विरोधी खेमों में हड़कंप मच गया है। इस खिलाड़ी की धाकड़ बल्लेबाजी देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया है। 

LSG के इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही 

दरअसल हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की, जो इस वक्त दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में खेल रहे हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएश (DDCA) की ओर से आयोजित इस T20 टूर्नामेंट में 24 साल के आयुष बडोनी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstars) टीम की कप्तानी कर रहे हैं। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstars) ने टूर्नामेंट में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने 8 में से 6 मैच जीते हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।

DPL 2024 प्वाइंट्स टेबल

नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ की धांसू बैटिंग

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स DPL में शनिवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेलने उतरी। बडोनी ने इस मैच में ऐसे धाकड़ बल्लेबाजी की कि दागे खोल दिए। बडोनी ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। बडोनी ने छक्के तो ऐसे जड़े मानो वो ऑटो मोड पर खेल रहे हों। 24 साल के बडोनी ने कितनी घातक बल्लेबाजी की इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने महज 39 गेंदों पर शतक जड़ डाला और 55 गेंदों पर कुल 165 रन बनाए। 300 के स्ट्राइक रेट वाली अपनी इस धुआंधार पारी में बडोनी (Badoni) ने 8 चौके और 19 छक्के जड़े। 

उनके अलावा टीम के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने भी तूफानी शतक जड़ा। दोनों की दमदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstars) ने 20 ओवर में 308 रन का ऐतिहासिक स्कोर बनाया। ऐसा नहीं कि बडोनी DPL में ही कमाल दिखा रहे हैं। बडोनी (Badoni) ने IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए कई शानदार और मैच विजयी पारियां खेलीं हैं। 

IPL 2025 सीजन के लिए उनकी टीम यानि लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) उन्हें रिटेन करती है या नहीं, लेकिन बडोनी (Badoni) ने अपनी इस हैरतअंगेज बल्लेबाजी से विरोधी टीमों में हड़कंप मचा दिया है। बडोनी (Badoni) के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 42 मैच खेले हैं, जिसमें 134 के स्ट्राइक रेट के साथ 634 रन बनाए हैं। 4 अर्धशतक भी उनके नाम हैं। उन्हें अब तक भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है। 

ये भी पढ़ें- Jay Shah बने ICC चेयरमैन तो ममता बनर्जी को लगी मिर्ची! बिलबिलाते हुए अमित शाह से बोलीं- आपका बेटा…

Updated 19:53 IST, August 31st 2024