अपडेटेड 31 August 2024 at 19:08 IST

Jay Shah बने ICC चेयरमैन तो ममता बनर्जी को लगी मिर्ची! बिलबिलाते हुए अमित शाह से बोलीं- आपका बेटा...

BCCI के सचिव Jay Shah क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था ICC के चेयरमैन बन गए हैं, लेकिन CM ममता बनर्जी को इससे मिर्ची लगी है। उन्होंने कटाक्ष किया है।

Follow : Google News Icon  
mamata banerjee made sarcastic post on jay shah becoming icc chairman
जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर ममता बनर्जी ने किया तंज कसने वाला पोस्ट | Image: X/ANI

ICC Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बन गए हैं। ये जय शाह (Jay Shah) के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने 35 साल की उम्र में ICC का चेयरमैन बनकर इतिहास रचा है। वो सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं।

पिछले काफी दिनों से अटकलें चल रहीं थीं, जिस पर ICC ने विराम लगा दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार, 27 अगस्त को जय शाह (Jay Shah) को निर्विरोध अपना अगला चेयरमैन चुना है। जय शाह (Jay Shah) 1 दिसंबर को आधिकारिक रूप से ICC चेयरमैन (ICC Chairman) का पदभार संभालेंगे। BCCI सचिव जय शाह का ICC चेयरमैन बनना भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए गर्व का क्षण है। हर कोई खुश है और उन्हें बधाई दे रहा है। क्रिकेटर से लेकर राजनेता तक उन्हें बधाई दे रहे हैं, लेकिन शायग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को जय शाह (Jay Shah) के ICC चेयरमैन बनने पर मिर्ची लग गई है।

CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को बधाई दी है, लेकिन तंज कसते हुए। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने इस बधाई पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा है, जिससे उन पर लोगों का गुस्सा फूटा है और उनकी आलोचना की जा रही है। 

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीते दिनों किए इस पोस्ट में लिखा- 

बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री। आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, लेकिन ICC चेयरमैन बन गया है। ये पद अधिकतर राजनेताओं से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। आपका बेटा वाकई बहुत शक्तिशाली हो गया है और मैं आपको उसकी इस सर्वोच्च उपलब्धि पर बधाई देती हूं। 

ममता बनर्जी का ये पोस्ट पढ़कर आपको भी जलने की बू आने लगी होगी। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ममता बनर्जी किस कदर जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर चिढ़ी हुई हैं। दरअसल वो अप्रत्यक्ष रूप से अमित शाह पर परिवारवाद का आरोप लगाना चाहती हैं, लेकिन उनके इस पोस्ट पर लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं और भला भुरा सुना रहे हैं। 

Advertisement

ज्यादातर यूजर्स ने ममता बनर्जी को उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर घेरा है, जो TMC के सांसद हैं। 

बता दें कि मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। बार्कले (Barclay) ने हाल ही में ICC की एक बैठक में खुद को ICC के अगले चेयरमैन (ICC Chairman) की दौड़ से बाहर कर लिया था। ऐसे में अब सबकी नजरें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) पर थीं, जो इस पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे। वैसे दिसंबर में ICC चेयरमैन पद के चुनाव होने थे, लेकिन जय शाह (Jay Shah) को पहले ही निर्विरोध ICC चेयरमैन चुन लिया गया। जय शाह (Jay Shah) जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद ICC का नेतृत्व करने वाले भारत के पांचवें व्यक्ति होंगे।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट में कामयाबी देख अफगानिस्तान में तालिबान मेहरबान! पाकिस्तान जो नहीं कर पाया किया वो काम

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 31 August 2024 at 19:08 IST