अपडेटेड 15 June 2025 at 16:27 IST
गजब! 30 मीटर दूर भी नहीं गई गेंद, बल्लेबाज ने भाग लिए 4 रन, गुस्से से लाल हुए अश्विन; मजेदार VIDEO देख सिर पकड़ लेंगे
TNPL 2025: ये मजेदार घटना सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच हुए मैच के दौरान हुई। बल्लेबाज ने शॉट खेला, गेंद 30 यार्ड सर्कल को पार भी नहीं की, लेकिन दोनों बैटर ने दौड़कर चार रन पूरे कर लिए। मैदान पर हुए इस दिलचस्प ड्रामा को देखकर फील्डिंग टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन आगबबूला हो गए।
- खेल समाचार
- 3 min read

TNPL 2025: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जिसे देखकर फैंस की आंखें फटी की फटी रह जाती है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम सीचेम मदुरै पैंथर्स के बीच हुए मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। बल्लेबाज ने शॉट खेला, गेंद 30 यार्ड सर्कल को पार भी नहीं की, लेकिन दोनों बैटर ने दौड़कर चार रन पूरे कर लिए। मैदान पर हुए इस दिलचस्प ड्रामा को देखकर फील्डिंग टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन आगबबूला हो गए।
सीचेम मदुरै पैंथर्स के खिलाफ हुए मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाड़ियों ने गली क्रिकेट वाली गलती की। बल्लेबाज ने कवर की दिशा में शॉट लगाया जहां कप्तान रविचंद्रन अश्विन फील्डिंग कर रहे थे। ऐसा लगा कि मुश्किल से बल्लेबाज एक रन ले पाएगा, लेकिन इसके बाद ऐसी लापरवाही वाली फील्डिंग हुई कि पैंथर्स के खाते में 4 रन जुड़ गए।
एक गेंद पर 3 बार मिसफील्ड
ये मजेदार घटना सीचेम मदुरै पैंथर्स की बैटिंग पारी के 19वें ओवर में हुई। स्ट्राइक पर टेलेंडर गुरजपनीत सिंह थे। उन्होंने गेंद को एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेला और तेजी से सिंगल लेने की कोशिश की। डिंडीगुल के कप्तान रविचंद्रन अश्विन तेजी से बॉल की तरफ भागे लेकिन डायरेक्ट थ्रो मारने से चूक गए। असली ड्रामा इसके बाद शुरू हुआ।
अश्विन के थ्रो को रोकने में गेंदबाज सफल नहीं हुआ और गेंद दूसरी दिशा में चली गई। लेग साइड पर फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी ने गेंद को तेजी से विकेट कीपर की तरफ फेंका लेकिन कीपर भी बॉल कॉलेक्ट नहीं कर सके। इसके बाद गेंद फिर से ऑफ साइड की तरफ फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी की दिशा में गया । उसने गेंद को वापस गेंदबाज की तरफ फेंका, लेकिन बॉलर तो मानो गेंद पकड़ने के मूड में ही नहीं था।
Advertisement
बल्लेबाज ने भाग लिए 4 रन
मजेदार ड्रामा के बीच बल्लेबाजों ने ओवरथ्रो के रूप में 4 रन बटोर लिए। लापरवाही भरी फील्डिंग का फूल पैकेज देखकर डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने अपना सिर पकड़ लिया और वो काफी गुस्से में दिखे। सोशल मीडिया पर मैच का ये क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
अश्विन की टीम ने 9 विकेट से जीता मैच
मैच की बात करें तो सीचेम मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से जौहर दिखाया और 29 गेंदों पर 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दिग्गज खिलाड़ी ने इस दौरान 6 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके साथी ओपनर शिवम सिंह ने असली महफिल लूटी और 86 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने सिर्फ एक विकेट खोकर महज 12.3 गेंदों पर लक्ष्य का पीछा कर लिया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 16:27 IST