अपडेटेड 15 June 2025 at 15:20 IST
'चोकर्स' कहीं के... हार करीब देख बौखला गया था ऑस्ट्रेलिया, बीच मैदान टेंबा बावुमा के साथ क्या किया? बड़ा खुलासा
WTC Final: अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को लगातार 9 मैच जिताकर इतिहास रचने वाले टेंबा बावुमा ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हमने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उस खतरनाक शब्द, 'चोक' का इस्तेमाल करते हुए सुना।
- खेल समाचार
- 2 min read

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के अपराजित कप्तान टेंबा बावुमा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब जीतने के बाद बड़ा खुलासा किया है। ये तो दुनिया को पता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेजिंग करने में माहिर मानी जाती है। WTC फाइनल में जब कंगारू के हाथ से मैच फिसल चुका था तब उन्होंने जुबान चलाने का फैसला किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका की दुखती नब्ज पर हाथ रखा।
लॉर्ड्स में खेले गए मैच के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी स्लेज कर रहे थे। उन्हें लगा कि वो इस स्थिति से भी मैच जीत सकते हैं और उन्होंने 'चोक' शब्द का बार-बार इस्तेमाल किया।
टेंबा बावुमा को चिढ़ा रहा था ऑस्ट्रेलिया
अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को लगातार 9 मैच जिताकर इतिहास रचने वाले टेंबा बावुमा ने 'बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल' पैनल से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा, ''जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हमने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उस खतरनाक शब्द, 'चोक' का इस्तेमाल करते हुए सुना। आज सुबह ही हम पर चोकर्स का ठप्पा लगाया गया था। उनके खिलाड़ियों में से एक ने यह तथ्य सामने रखा कि हम अभी भी आउट हो सकते हैं... मैंने निश्चित रूप से यह सुना है।''
साउथ अफ्रीका ने हटा दिया 'चोकर्स' का टैग
साउथ अफ्रीका को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए 27 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा। पिछली बार 1998 में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। उसके बाद ये टीम खिताब जीतने के करीब तो आई, लेकिन बड़े मुकाबले में हमेशा फिसड्डी साबित हुई और इसीलिए साउथ अफ्रीका को 'चोकर्स' का टैग मिला। WTC 2025 फाइनल के हीरो एडेन मार्करम ने मैच के बाद कहा कि अब वो इस शब्द को दोबारा कभी नहीं सुनना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ''जीत हासिल करना और 'चोकर्स' का टैग हटाना टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है।''
Advertisement
WTC फाइनल के 2 हीरो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत में वैसे तो साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, लेकिन दो खिलाड़ियों ने सबसे अहम भूमिका निभाई। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने कंगारू बल्लेबाजों के होश उड़ाए और बल्लेबाजी में एडेन मार्करम ने दम दिखाया। रबाडा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 यानी मैच में 9 विकेट झटके। वहीं, पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले एडेन मार्करम ने दूसरी इनिंग में 136 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को चैंपियन बना दिया।
इसे भी पढ़ें: चोकर्स नहीं चैंपियन हूं... 27 साल बाद धुला दाग तो रो पड़े राम भक्त केशव महाराज, इमोशनल कर देगा ये VIDEO
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 15:20 IST