sb.scorecardresearch

Published 23:40 IST, August 29th 2024

DPL: नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने वेस्ट दिल्ली लायंस को सात विकेट से हराया

नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने बृहस्पतिवार को यहां बारिश से प्रभावित सात सात ओवर के दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस को सात विकेट से मात

Follow: Google News Icon
  • share
old delhi beat north delhi strikers by six wickets in dpl
पुरानी दिल्ली 6 की शानदार जीत | Image: DPL

Delhi Premier League: नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने बृहस्पतिवार को यहां बारिश से प्रभावित सात सात ओवर के दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi premier League) मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस को सात विकेट से मात दी।

वेस्ट दिल्ली लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 87 रन का स्कोर खड़ा किया। अनमोल शर्मा ने 11 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये। अनिरूद्ध चौधरी, सूयश शर्मा और अमन भारती ने दो दो विकेट झटके।

जवाब में नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सार्थक रंजन (27 रन) और यजस शर्मा (41 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी से जीत की नींव रखी। नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सात ओवर में तीन विकेट पर 88 रन बनाकर जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें- अगर KL Rahul के लिए लखनऊ ने बंद किए दरवाजे तो, मेगा ऑक्शन में इन 3 फ्रेंचाइजियों में होगी कड़ी टक्कर | Republic Bharat

Updated 23:40 IST, August 29th 2024