अपडेटेड 15 February 2025 at 17:14 IST

कोहली को गले मत लगाना... चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में कौन उगल रहा जहर? VIDEO देख भारतीयों का खून खौल उठेगा

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में होगा। जिससे पाकिस्तान में अभी तक खलबली मची हुई है।

Follow : Google News Icon  
Don't hug Virat Kohli in champions Trophy Pakistani fans sent special request to Mohammed Rizwan
Don't hug Virat Kohli in champions Trophy Pakistani fans sent special request to Mohammed Rizwan | Image: X

Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरु हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सारी टीमें तैयारी में जुट चुकी हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 15 फरवरी को दुबई के लिए उड़ान भरेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के हिसाब से खेले जाएंगे यानी सारे मैच दुबई में होंगे।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को दी गई है लेकिन सुरक्षा और सीमा विवाद के कारण बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद लाख ना-नुकुर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टीम इंडिया के हाइब्रिड मॉडल के लिए अनुमति देनी ही पड़ी।

टीम इंडिया के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे

भले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को अपना लिया हो लेकिन पाकिस्तान की जनता अभी भी इस फैसले को हजम नहीं कर पा रही है। पाकिस्तानी फैन लंबे समय से भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान में देखने के लिए परेशान है ऐसे में जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना कैंसिल हो गया तो पाकिस्तानी फैन काफी खफा हो गए और भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ जहर उगलने लगे।

पाकिस्तान में कौन उगल रहा जहर?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन पाक के कप्तान मोहम्मद रिजवान से ये अपील करता दिख रहा है कि अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली से मिलते हैं तो उन्हें गले मत लगाइएगा। इसी के साथ उस फैन ने ये भी अपील की कि भारतीय खिलाड़ियों से किसी भी तरह की दोस्ती ने की जाए।

Advertisement

डिफेंडिंग चैंपियंस है पाकिस्तान

आपको बता दें कि 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था। भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था और उम्मीद थी कि यही कारनामा टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में भी पेश करेगी पर पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। इस दिन भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। इसके बाद खेला जाएगा, क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मैच यानी भारत बनाम पाकिस्तान। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी यानी रविवार को दुबई इं​टरनेशनल स्टेडियम पर होना है। चार दिन में दो मैच खेलकर टीम इंडिया को रेस्ट मिलेगा, क्योंकि उसका अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। ये मैच 2 मार्च को होना है। भारत के सभी लीग मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे। इसके बाद अगर टीम इंडिया आगे जाती है तो फिर सेमीफाइनल की बारी आएगी। ये मैच भी भारतीय टीम यहीं पर खेलेगी। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता ही नहीं बल्कि रनरअप की भी होगी बल्ले-बल्ले, जानिए कितना मिलेगा ईनाम?

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 17:14 IST