अपडेटेड 14 February 2025 at 18:56 IST

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता ही नहीं बल्कि रनरअप की भी होगी बल्ले-बल्ले, जानिए कितना मिलेगा ईनाम?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आईसीसी ने प्राइज मनी का एलान कर दिया है। इस बार सिर्फ विजेता टीम की ही नहीं बल्कि रनरअप टीम पर भी पैसों की बारिश करेगा ICC.

Follow : Google News Icon  
Champions Trophy Prize Money Announced by ICC
Champions Trophy Prize Money Announced by ICC | Image: X

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरु होने में अब गिनती के दिन यानी 5 दिन बचे है। 19 नवंबर में पाकिस्तान की मेजाबनी में खेली जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे। भारत के सारे मैच दुबई में होंगे। इससे पहले आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी का एलान कर दिया है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ विजेता टीम ही नहीं बल्कि रनरअप टीम के ऊपर भी जमकर पैसों की बारिश होगी।

आईसीसी ने पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि में 53% की बढ़ोतरी की है और अब विजेता टीम को 22 लाख 40 हजार डॉलर (लगभग 20 करोड रुपए) मिलेंगे।

उपविजेता टीम को कितनी राशि मिलेगी?

उपविजेता को इसकी आधी राशि 11 लाख 20 हजार डॉलर (9.72 करोड़ रुपये) मिलेगी। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे। कुल पुरस्कार राशि 60 लाख 90 हजार डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) कर दी गई है। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘यह पुुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारी प्रतियोगिताओं की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को दिखाती है।’’

किसी भी टीम को ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर 34,000 डॉलर (30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी। पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 350,000 डॉलर (तीन करोड़ रुपये), जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 अमेरिकी डॉलर (1.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों में से प्रत्येक को 125,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी मिलेगी।

Advertisement

1996 के बाद पाकिस्तान में खेली जा रहा ICC टूर्नामेंट

पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार आईसीसी की किसी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। भारतीय टीम हालांकि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान में होने वाले मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

Uploaded image

क्या बोले आईसीसी अध्यक्ष?

आईसीसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस टूर्नामेंट की फिर से वापसी हो रही है जिसमें वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं भाग लेती हैं और इसका हर मैच महत्वपूर्ण है।’’ पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2009 से 2017 तक प्रत्येक चार साल में किया गया लेकिन इसके बाद कोविड और इसकी प्रासंगिकता को लेकर उठ रहे सवालों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1998 हुई थी और इसका आयोजन तब प्रत्येक दो साल में किया जाता था। महिला चैंपियंस ट्रॉफी टी20 प्रारूप में 2027 में शुरू होगी।

Advertisement
Uploaded image

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। इस दिन भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। इसके बाद खेला जाएगा, क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मैच यानी भारत बनाम पाकिस्तान। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी यानी रविवार को दुबई इं​टरनेशनल स्टेडियम पर होना है। चार दिन में दो मैच खेलकर टीम इंडिया को रेस्ट मिलेगा, क्योंकि उसका अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। ये मैच 2 मार्च को होना है। भारत के सभी लीग मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे। इसके बाद अगर टीम इंडिया आगे जाती है तो फिर सेमीफाइनल की बारी आएगी। ये मैच भी भारतीय टीम यहीं पर खेलेगी। 

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी: ICC ने खोला पिटारा, विजेता टीम को मिलेगी बंपर प्राइज मनी, उपविजेता टीम की भी होगी बल्ले-बल्ले

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 18:56 IST