अपडेटेड 14 May 2025 at 10:35 IST

14 सालों में कितना बदले विराट कोहली? क्या मैं पूजा-पाठ टाइप लगता हूं से प्रेमानंद के शरण में जाने और माला जपने तक का सफर

Virat Kohli: जब से विराट कोहली ने अध्यात्म का रुख किया है तब से ये उनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन उनमें ये बदलाव अचानक नहीं आया है। एक समय ऐसा भी था जब विराट पूजा-पाठ और आस्था से दूरी बनाए रखते थे।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli
Virat Kohli | Image: Instagram

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अगले ही दिन पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आध्यात्मिक नगरी वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने श्री राधाकेलीकुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। यहां विराट कोहली का अलग ही अंदाज देखने को मिला। ये तो जग जाहिर है कि पिछले कुछ सालों में किंग कोहली का झुकाव भक्ति की ओर बढ़ा है। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो पूजा-पाठ पर उतना यकीन नहीं रखते थे।

जब से विराट कोहली ने अध्यात्म का रुख किया है तब से ये उनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन उनमें ये बदलाव अचानक नहीं आया है। एक समय ऐसा भी था जब विराट पूजा-पाठ और आस्था से दूरी बनाए रखते थे। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, 'डू आई लुक लाइक पूजा-पाठ टाइप्स?' उस वक्त उनकी बातों से साफ झलकता था कि वह परंपरागत धार्मिक मान्यताओं से जुड़े नहीं थे।

समय के साथ बदला क्रिकेटर का नजरिया

हालांकि, बीतते समय के साथ विराट कोहली के सोचने का नजरिया काफी बदला है। आज वह मंदिरों में दर्शन और आध्यात्मिक गुरुओं से मार्गदर्शन लेते नजर आते हैं। उनकी लाइफ में आए इस बदलाव में उनकी पत्नी अनुष्का की अहम भूमिका बताई जाती है। एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने स्वीकारा था कि अनुष्का के आने के बाद उनका जीवन एक नई दिशा में बढ़ा है। क्रिकेटर मानते हैं कि उनकी पत्नी ने उन्हें कई मायनों में प्रेरणा दी है।

Uploaded image

पत्नी ने बदली विराट की जिंदगी

एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा था कि जब से अनुष्का शर्मा उनकी जिंदगी में आई हैं तब से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। स्टार क्रिकेटर ने खुलासा किया था कि अनुष्का शर्मा के उनकी जिंदगी में आने के बाद वह शांत रहना सीख गए हैं।

Advertisement
Uploaded image

अनुष्का से काफी प्रेरणा मिली- विराट

विराट कोहली ने कहा था, 'मैंने अब सब्र रखना सीख लिया है। मैं पहले बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता था। मैंने और अनुष्का ने एक-दूसरे से काफी कुछ सीखा है। मैंने अनुष्का को देखकर हालात के साथ खुद को सुधारना सीखा है। मुझे अनुष्का से काफी प्रेरणा मिली है। चाहे अहंकार पर काबू पाना हो या मुश्किल वक्त में शांत रहना हो, सब मैंने अनुष्का से सीखा है।'

Uploaded image

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए अपने लाखों चाहने वालों का दिल तोड़ दिया। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये दूसरा झटका है। इससे पहले रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।  

Advertisement

14 साल बाद कोहली के टेस्ट सफर का अंत

विराट कोहली ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कोहली ने 123 मैच खेले और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।

Uploaded image

कब हुई थी अनुष्का-विराट की पहली मुलाकात?

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली बार मुलाकात साल 2013 में हुई थी जब दोनों एक शैंपू के ऐड की शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2017 में शादी कर ली थी। आज वो दो बच्चों- बेटी वामिका और बेटे अकाय के पेरेंट्स हैं। 

यह भी पढे़ं: संघर्ष विराम के बाद क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर! PCB को महंगा पड़ेगा ये फैसला, कब है मुकाबला?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 10:32 IST