अपडेटेड 14 May 2025 at 07:30 IST
संघर्ष विराम के बाद क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर! PCB को महंगा पड़ेगा ये फैसला, कब है मुकाबला?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL 2025 के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। नए कार्यक्रम के मुताबिक पहला मुकाबला 17 मई को खेला जाएगा। इसी दिन से आईपीएल 2025 की भी वापसी हो रही है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2025 And PSL 2025 Schedule: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव का असर दोनों देशों के क्रिकेट पर भी पड़ा। आईपीएल 2025 को कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया। वहीं पाकिस्तानी लीग PSL को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला तो किया गया लेकिन वहां उनकी दाल नहीं गली। मजबूरन PCB ने पीएसएल को भी स्थगित कर दिया। अब भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम लगने के बाद दोनों लीग की वापसी होने जा रही है।
इस साल पाकिस्तान ने आईपीएल 2025 के साथ PSL का शेड्यूल रखकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का फैसला किया था। PCB ने दोबारा वही गलती की है। पड़ोसी मुल्क ने एक बार फिर IPL से पंगा लिया है। जी हां, 17 मई से आईपीएल 2025 दोबारा से शुरू हो रहा है और इसी दिन से पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैच भी होने हैं।
IPL और PSL की टक्कर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL 2025 के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। नए कार्यक्रम के मुताबिक पहला मुकाबला 17 मई को खेला जाएगा। इसी दिन से आईपीएल 2025 की भी वापसी हो रही है। PCB ने भारत की नकल तो की है, लेकिन इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि उन्हें ये फैसला महंगा पड़ सकता है।
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ''‘एचबीएल पीएसएल वहीं से शुरू होगा, जहां से इसे छोड़ा गया था 6 टीमें, 0 डर। 17 मई से शुरू होने वाले 8 रोमांचक मैचों के लिए तैयार हो जाएं, जो 25 मई को होने वाले ग्रैंड फाइनल तक पहुंचेंगे। सभी टीमों को शुभकामनाएं।''
Advertisement
बता दें कि PSL 2025 के बाकी बचे मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाएंगे। इस सीजन अभी 8 मुकाबले खेले जाने हैं। 25 मई को लाहौर में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल
17 मई, शनिवार, 7:30 PM: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स- बेंगलुरु
18 मई, रविवार, 3:30 PM: राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स- जयपुर
18 मई, रविवार, 7:30 PM: दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस- दिल्ली
19 मई, सोमवार, 7:30 PM: लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद- लखनऊ
20 मई, मंगलवार, 7:30 PM: चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स- दिल्ली
21 मई, बुधवार, 7:30 PM: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स- मुंबई
22 मई, गुरुवार, 7:30 PM: गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स- अहमदाबाद
23 मई, शुक्रवार, 7:30 PM: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइजर्स हैदराबाद- बेंगलुरु
24 मई, शनिवार, 7:30 PM: पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स- जयपुर
25 मई, रविवार, 3:30 PM: गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स- अहमदाबाद
25 मई, रविवार, 7:30 PM: सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स- दिल्ली
26 मई, सोमवार, 7:30 PM: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस- जयपुर
27 मई, मंगलवार, 7:30 PM: लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- लखनऊ
29 मई, गुरुवार, 7:30 PM: क्वालिफायर 1
30 मई, शुक्रवार, 7:30 PM: एलिमिनेटर
1 जून, रविवार, 7:30 PM: क्वालिफायर 2
3 जून, मंगलवार, 7:30 PM: फाइनल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 07:30 IST