अपडेटेड 17 July 2025 at 10:43 IST

लॉर्ड्स में RCB के स्टार खिलाड़ी की बेइज्जती! चौकीदार ने स्टेडियम में घुसने नहीं दिया? दिनेश कार्तिक ने बताया पूरा सच

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि RCB के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को स्टेडियम में एंट्री लेने से रोका गया। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने इस दावे की पूरी सच्चाई सबको बताई है।

Follow : Google News Icon  
Dinesh Karthik tells the truth of video circulating that Jitesh sharma denied entry at lords ind vs eng
लॉर्ड्स में RCB के स्टार खिलाड़ी जितेश शर्मा की बेइज्जती! चौकीदार ने स्टेडियम में घुसने नहीं दिया? दिनेश कार्तिक ने बताया पूरा सच | Image: IPL/BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। दिल की धड़कने बढ़ा देने वाले मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लॉर्ड्स में रोमांचक टेस्ट हारने का गम मना रहे भारतीय फैंस के सामने एक ऐसी वीडियो सामने आई, जिसे देखकर वो हैरान हो गए। ऐसा दावा किया गया कि RCB के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को स्टेडियम में एंट्री लेने से रोका गया। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने इस दावे की पूरी सच्चाई सबको बताई है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके कैप्शन में लिखा था- "लॉर्ड्स के सुरक्षा गार्ड ने जितेश शर्मा को स्टेडियम में घुसने नहीं दिया। यह बेहद शर्मनाक है।" देखते ही देखते ये वीडियो आग की तरह फैल गई। अब जितेश के 'गुरु' कहे जाने वाले दिनेश कार्तिक ने इस वीडियो का सच बताया है।

जितेश शर्मा को नहीं मिली लॉर्ड्स में एंट्री?

भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने उन अफवाहों को खारिज किया है जिसमें ये दावा किया गया कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान जितेश शर्मा को लॉर्ड्स स्टेडियम में आने से रोका गया।

लॉर्ड्स में स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ ऐसी ही समस्याएं हैं जिनका सामना बहुत से लोग करते हैं। मैंने जितेश को कॉम बॉक्स में बुलाया था, वो आया भी था और मैं नीचे जाकर उससे मिला और उसे कॉम बॉक्स में ले गया और वो वहां सबसे मिला। वैसे ये मीडिया सेंटर के नीचे है, ग्राउंड का प्रवेश द्वार नहीं।''

Advertisement

बता दें कि जितेश शर्मा ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है लेकिन 9 T20I खेल चुके हैं। उन्होंने 14.28 की औसत और 147.05 के शानदार स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने में जितेश का अहम योगदान रहा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 मैचों में 37.3 की औसत और 176.35 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 261 रन बनाए थे। 

इसे भी पढ़ें: 'हुस्न परी' है Andre Russell की वाइफ, देखें 7 ग्लैमरस तस्वीरें, 5वीं से नहीं हटेगी निगाहें

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 10:43 IST