
अपडेटेड 17 July 2025 at 09:02 IST
'हुस्न परी' है Andre Russell की वाइफ, देखें 7 ग्लैमरस तस्वीरें, 5वीं से नहीं हटेगी निगाहें
Andre Russell Wife Photos: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। रसेल की वाइफ जेसिम लोरा इंस्टाग्राम की सनसनी मानी जाती हैं। अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से रसेल की वाइफ लाखों फैंस को क्लीन बोल्ड करती हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी T20I की शुरूआती दो मैच के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।

KKR के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेट के मैदान पर तो अपने खेल से सुर्खियां बटोरते ही हैं, इसके अलावा रसेल अपनी लव लाइफ के कारण भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
Advertisement

आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम लोरा इंस्टाग्राम की सनसनी मानी जाती हैं। अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से रसेल की वाइफ लाखों फैंस को क्लीन बोल्ड करती हैं।

364k+ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ, जेसिम लोरा क्रिकेट के मैदान से परे फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल कंटेंट से प्रशंसकों को प्रभावित करती हैं।
Advertisement

आंद्रे रसेल और जेसिम लोरा ने 2014 में सगाई की थी। 2016 में दोनों ने शादी कर ली। चार साल बाद 2020 में लोरा ने बेटी अमाया को जन्म दिया। आईपीएल के दौरान वो अक्सर अपने पति को सपोर्ट करते दिखती हैं।

आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 84 T20I, 56 ODI और एक टेस्ट खेले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हजार से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।
Image: InstagramPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 09:02 IST