अपडेटेड 10 December 2025 at 19:23 IST
Dinesh Karthik: IPL में RCB के बाद अब दिनेश कार्तिक इंग्लैंड में बने कोच, इस टीम के खिलाड़ियों को सिखाएंगे क्रिकेट के गुर
Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन बतौर कोचिंग स्टॉफ के रूप में अपनी जिम्मेदारी हमेशा निभाते रहते हैं। आईपीएल में RCB के बाद अब इंग्लैंड में कार्तिक को बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Dinesh Karthik: भारत के पूर्व विकेटकीपर और दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, दिनेश कार्तिक को क्रिकेट ग्राउन्ड में इंग्लैंड में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। खबरों के अनुसार द हंड्रेड 2026 सीजन से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी को लंदन स्पिरिट मेन्स टीम के लिए कोचिंग स्टॉफ के तौर पर नियुक्त किया गया है।
दिनेश कार्तिक को लंदन स्पिरिट के लिए बटैर मेंटर के अलावा, बैटिंग कोच के रूप में भी नियुक्त किया गया है। अब दिनेश कार्तिक एक नए अवतार में दिखाई देंगे, जहां इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे। उनके लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से काम नहीं है।
लंदन स्पिरिट मेन्स टीम कोच नियुक्त
दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और एक अनुभवी खियालड़ी हैं, जिनके पास सौ से अधिक मैचों का अनुभव हैं। ऐसे में एक भारतीय खिलाड़ी को इंग्लैंड में बैटिंग कोच के रूप में नियुक्त करना उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। दिनेश कार्तिक इससे पहले आईपीएल में RCB के साथ भी जुड़े थे। इंग्लैंड में बहुत जल्द ही द हंड्रेड 2026 सीजन शुरू होने वाला है।
दिनेश कार्तिक तीनों फॉर्मैट का अनुभव
दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के एक ऐसे पूर्व खिलाड़ी हैं, जिनके पास सिर्फ वनडे का ही नहीं, बल्कि टेस्ट से लेकर टी20 का शानदार अनुभव है। दिनेश के पास करीब 150 से अधिक इंटरनेशनल मैच का अनुभव है, जो लंदन स्पिरिट मेन्स टीम के साथ सांझा करेंगे। आपको बता दें कि IPL 2025 में कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बल्लेबाजी कोच थे।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 19:23 IST