अपडेटेड 22 June 2025 at 14:25 IST
LIVE मैच में ऐसा क्या हुआ? मैदान छोड़ ड्रेसिंग रूम पहुंचे जसप्रीत बुमराह, कोच गंभीर से बयां किया दर्द, जानें सच
Jasprit Bumrah-Gautam Gambhir: हेडिंग्ले टेस्ट का दूसरा टेस्ट जसप्रीत बुमराह के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उनके खाते में तीन विकेट तो आए, लेकिन अगर किस्मत ने साथ दिया होता तो उन्हें और विकेट मिल सकती थी।
- खेल समाचार
- 3 min read

Jasprit Bumrah-Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। हेडिंग्ले में बुमराह की लहराती गेंदों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। स्टार गेंदबाज ने दिन का खेल खत्म होने से पहले तीन विकेट चटकाए, लेकिन फिर भी वो खुश नहीं दिखे। एक गलती तो उन्होंने खुद की, बाकी का काम खराब यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और उनके साथी गेंदबाजों ने किया।
हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन लाइव मैच के बीच जसप्रीत बुमराह ड्रेसिंग रूम पहुंच गए और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बातचीत की। जब कैमरे का फोकस ड्रेसिंग रूम की तरफ गया तो बुमराह थोड़े गुस्से में दिखे, वहीं कोच गंभीर उनकी बातों को सुनते दिखे। इस क्लिप को देखकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। सवाल ये है कि क्या जसप्रीत बुमराह किसी चीज से खुश नहीं हैं या फिर मामला कुछ और है?
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छूटे कैच
हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी। उन्होंने पहले ओवर में ही इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली का काम-तमाम किया और फिर खतरनाक दिख रहे बेन डकेट का विकेट लेकर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया। हालांकि, इस दौरान किस्मत और फील्डरों ने उनका बिल्कुल साथ नहीं दिया। बुमराह की गेंद पर यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने आसान कैच टपकाए। आखिरी ओवर में किस्मत ने भी स्टार पेसर को धोखा दिया।
बुमराह से हुई बड़ी गलती
दूसरे दिन के अंतिम ओवर में जसप्रीत बुमराह ने खुद भी बड़ी गलती की। हैरी ब्रूक का विकेट लेने के बाद टीम इंडिया जश्न मना ही रही थी कि अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया और फैंस का दिल टूट गया। इससे पहले बुमराह ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी। अगर ब्रूक भी आउट हो जाते तो इंग्लैंड और मुसीबत में फंस जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Advertisement
गंभीर-बुमराह में हुई बहस?
सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह की बातचीत की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो जो रूट के विकेट से थोड़ी देर पहले की है। ड्रेसिंग रूम में बुमराह कोच से बातचीत करते दिखे और वो काफी गुस्से में थे। इस क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि स्टार पेसर गेम प्लान, टीम की फील्डिंग से खुश नहीं हैं। वहीं उनकी नाराजगी का कारण साथी गेंदबाजी क्रम भी हो सकता है क्योंकि बुमराह के अलावा किसी और गेंदबाजों के खाते में एक भी विकेट नहीं है।
महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया मैनेजमेंट ने आईपीएल 2025 के पर्पल कैप होल्डर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया लेकिन उनका दिन बेहद खराब रहा। इंग्लिश बल्लेबाज उनके खिलाफ आसानी से रन बनाते दिखे। कृष्णा ने 10 ओवर में बिना विकेट चटकाए 56 रन लूटा दिए। वहीं, मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन विकेट लेने में वो भी असफल रहे।
Advertisement
कहां खड़ा है हेडिंग्ले टेस्ट?
हेडिंग्ले टेस्ट में अभी तक दो दिनों का खेल हुआ है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 471 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। ओली पोप 131 गेंदों पर 100 रन बनाकर डटे हुए हैं। वहीं हैरी ब्रूक ने अभी तक खाता नहीं खोला है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 14:25 IST