अपडेटेड 17 February 2024 at 16:41 IST
रैंकिंग जबरदस्त, लेकिन मैदान में पस्त...भारत के खिलाफ फ्लॉप हुए जो रूट तो रवि शास्त्री ने लिए मजे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पर तंज कसा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Ravi Shastri takes a dig at Joe Root after flopping in the test series against India: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) जारी है। गुजरात के राजकोट (Rajkot) में तीसरा टेस्ट (3rd Test) खेला जा रहा है, जिसमें भारत (India) ने अपनी पकड़ बनाई हुई है।
पहली पारी में 445 रन का मजबूत स्कोर बनाने और फिर इंग्लैंड (England) को पहली पारी में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद 319 रन पर ऑलआउट करने के बाद अब भारत (India) ने मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 189 रन का स्कोर बना लिया है। इसी के साथ भारत ने 315 रन की लीड ले ली है। अच्छी बात है कि भारत ने अभी सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में एक विकेट ही गंवाया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) क्रीज पर डटे हुए हैं और अच्छा खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल ने तो शतक जड़ दिया है।
वहीं बात इंग्लैंड की करें तो उसके सामने कई सवालिया निशान खड़े हुए हैं, जिसमें सबसे बड़ा सवाल उनके दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का खराब फॉर्म है, जो भारत के खिलाफ 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज (Test Series) में बदस्तूर जारी है।
रूट के फ्लॉप होने पर रवि शास्त्री का तंज
Advertisement
बता दें कि जो रूट (Joe Root) ने इस सीरीज में अब तक महज 70 रन बनाए हैं। तीन मैचों में अब उन्होंने 5 पारियां खेली हैं और इसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 29 रन है, जो उन्होंने हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाए थे। उनके खराब फॉर्म को लेकर इंग्लैंड टेंशन में है। बल्लेबाजी से कुछ न होने के चलते इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट रूट का गेंदबाजी में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है। यही वजह है कि रूट अब तक इस सीरीज में करीब 90 ओवर डाल चुके हैं। इसी को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने जो रूट पर तंज कसा है। दरअसल उन्होंने रूट की बॉलिंग और बैटिंग की तुलना करते हुए मजे लिए हैं।
सीरीज में कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने कहा कि रूट ने इस टेस्ट सीरीज में 89 ओवर फेंके हैं, जो उनके द्वारा बनाए गए रनों से ज्यादा है।
Advertisement
रैंकिंग जबरदस्त, लेकिन मैदान में पस्त
इंग्लैंड के लिए 138 टेस्ट मैच खेलने और 11486 रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की ICC टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो वो दुनिया में नंबर 3 पर हैं। इतना ही नहीं वो नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज भी रह चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म बेहद खराब चल रहा है और भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी यही हाल है। रूट की रैंकिंग तो जबरदस्त है, लेकिन वो पिछले कुछ मैचों से मैदान में पस्त हो रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 16:37 IST