अपडेटेड 17 September 2024 at 20:22 IST
क्रिकेट प्रेमियों को 18 सितंबर से लगातार मिलेगी खेल की सौगात, भारत समेत ये टीमें एक्शन में होंगी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांचक सत्र का आगाज हो चुका है और बुधवार, 18 सितंबर से 20 अक्टूबर तक एक के बाद एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Cricket News: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांचक सत्र का आगाज हो चुका है और बुधवार यानि 18 सितंबर से 20 अक्टूबर तक एक के बाद एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। लाल गेंद हो चाहे सीमित ओवर का प्रारूप, प्रतिदिन कम से कम कोई न कोई मैच जरूर खेला जाएगा।
टेस्ट और वनडे का फुलपैक शेड्यूल
प्रमुख मुकाबलों की बात करें तो बुधवार को न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे पर पहला टेस्ट, जबकि अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह में UAE में पहला वनडे होगा। 19 सितंबर से बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पहला टेस्ट और दो टेस्ट सहित तीन T20 मैच की श्रृंखला खेलेगी।
भारत-बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज
Advertisement
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट में स्पिनरों की मददगार घरेलू पिचों पर भारतीय फिरकी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजरें होंगी। इसके अलावा फोकस तेज गेंदबाजों और सितारों से भरे भारत के बल्लेबाजी क्रम पर भी होगा। साथ ही यह देखना रोचक होगा कि बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना कैसे करते हैं।
क्रिकेट की सबसे पुरानी राइवलरी
Advertisement
इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला भी शुरू होगी जो 29 सितंबर तक चलेगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला ड्रॉ पर समाप्त रही थी। आगामी महीने में इंग्लैंड पाकिस्तान से तो वहीं न्यूज़ीलैंड भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलेगा और यह श्रृंखलायें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा होंगी। दूसरी ओर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के 9वें संस्करण का बिगुल भी बजने वाला है जिसका आयोजन सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 17 September 2024 at 20:22 IST