अपडेटेड 6 December 2025 at 00:11 IST
IND vs SA: क्या तीसरे ODI से बाहर हो सकते हैं रवींद्र जडेजा? पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उठाए सवाल, बोलें-'सीनियर होने के...'
Ravindra Jadeja: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। तीसरे वनडे मैच में रवींद्र जडेजा के खेलने को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सवाल उठाए हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ravindra Jadeja: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आज शनिवार 6 दिसम्बर, 2025 को अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। रांची का मैच भारत के नाम रहा, तो रायपुर का मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा था। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच में हार के बाद भारत अपनी टीम में बदलाव कर सकता है। दोनों मैच में रविंद्र जडेजा की परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सवाल उठाए हैं।
जडेजा सही से नहीं खेले-इरफान पठान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में दूसरे वनडे मैच में भारत को मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेट इरफान पठन ने कई खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के अलावा उन्होंने रवींद्र जडेजा के बारे में भी बोला। इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा "जडेजा एक सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन मैच में उन्होंने अच्छा खेल नहीं दिखाया। रवींद्र ने ही बल्ले से कुछ अच्छा किया और न ही गेंद से। दूसरे मैच में ऐसा लग रहा था कि जडेजा का बैट चल ही नहीं रहा है।" ऐसे में कयास लगाया जाने लगा है कि तीसरे और आखिरी मैच से जडेजा शायद टीम से बाहर हो सकते हैं।
जडेजा का सीरीज में परफॉरमेंस
रवींद्र जडेजा ने पहले वनडे मैच में 20 गेंद पर 32 रन बनाए थे। गेंदबाजी करते हुए पहले मैच में उन्होंने 9 ओवर में 66 रन दिए थे और कोई विकेट हासिल न कर सकें। दूसरे वनडे की बात करें तो बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 27 गेंद में सिर्फ 24 रन बनाए थे। दूसरे मैच में गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। जडेजा ने 7 ओवर में 41 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था।
तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11
तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11 में जायसवाल और रोहित शर्मा के अलावा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह शामिल हो सकते हैं।
Advertisement
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 00:02 IST