अपडेटेड 5 December 2025 at 20:58 IST

IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में 'RO-KO' का बरसेगा कहर? विशाखापत्तनम में कमाल के हैं दोनों के आंकड़े

IND vs SA 3rd ODI: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच कल 6 दिसंबर, 2025 को तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। इस निर्णायक मुकाबले में सभी की नजर फिर से विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी। विशाखापत्तनम में इन दोनों के आंकड़े कमाल के हैं।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Rohit Sharma
तीसरे वनडे में 'RO-KO' का बरसेगा कहर? विशाखापत्तनम में कमाल के हैं दोनों के आंकड़े | Image: AP

IND vs SA 3rd ODI: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच कल शनिवार 6 दिसम्बर, 2025 को तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। रांची का मैच भारत के नाम रहा, तो रायपुर का मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा था। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस सीरीज के हर मैच की तरह आखिरी मैच में भी सभी की नजर 'RO-KO' यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी। विशाखापत्तनम मैदान में इन दोनों ही खलाड़ियों के आंकड़े शानदार हैं। ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि कल के मैच में भी इन दोनों की तरफ से शानदार खेल का नजारा देखने को मिलेग।

विराट और रोहित शानदार फॉर्म में

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी अच्छे फॉर्म में हैं। एक तरफ विराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच शानदार 135 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं दूसरी पारी में भी शानदार 102 रन बनाए थे। विराट के अलावा, रोहित ने भी पहले मैच में शानदार 57 रन बनाए थे। हालांकि,  दूसरे मैच में वो बहुत जल्दी आउट हो गए थे। विशाखापत्तनम मे भी इन दोनों का रिकॉर्ड कमाल का है।

विशाखापत्तनम में विराट के वनडे में आंकड़े

विशाखापत्तनम में विराट के वनडे मैच के आंकड़ों की बात करें तो कमाल के हैं। विराट कोहली ने विशाखापत्तनम अभी तक 7 वनडे मैच खेला है। 7 मैचों में उन्होंने कुल 587 रन बनाए हैं। विराट ने विशाखापत्तनम में करीब 98 की औसत से 3 शानदार शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इन ग्राउंड में उन्होंने 6 छक्कों के साथ-साथ 53 चौके भी मारे हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कल मैच में भी विराट कोहली शानदार खेलने वाले हैं।

विशाखापत्तनम में रोहित के वनडे में आंकड़े

विराट के अलावा, रोहित शर्मा के लिए भी विशाखापत्तनम का मैदान लक्की रहा है। रोहित ने यहां अभी तक कुल 7 वनडे मैच खेले हैं।7 मैचों में उन्होंने कुल 355 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। रोहित ने इस मैदान पर 11 छक्के और 35 चौके लगाए हैं। ऐसे में विराट की तरह रोहित को लेकर भी कयास लगाया जा है कि विशाखापत्तनम में रोहित का बल्ला गरज सकता है।

Advertisement

 
तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11

तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल,  रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं।

ये ही पढ़ें: IND vs SA: रोहित-ऋतुराज करेंगे ओपनिंग? जायसवाल की जगह किसकी वापसी, 3rd ODI के लिए IND की संभावित प्लेइंग 11

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 December 2025 at 20:58 IST