अपडेटेड 14 July 2025 at 20:18 IST

लॉर्ड्स की पिच पर बवाल, जडेजा-कॉर्स भिड़े तो बेन स्टोक्स ने संभाला मोर्चा, हाई वोल्डेट ड्रामा के बीच जड्डू ने अंग्रेजों को दिखाई औकात, VIDEO

दूसरी पारी के 38 में ओवर में गेंद ब्रेडन कॉर्स के हाथ में थी कोर्स की चौथी गेंद पर जडेजा ने सिंगल के लिए कॉल किया लेकिन रन लेते ही ब्रेडन कॉर्स सामने आ गए और उन्होंने जडेजा को पकड़ लिया। जैसे तैसे छूटने के बाद जडेजा ने रन पूरा किया और फिर ब्रेडन कॉर्स के तीखी बहस हुई।

Follow : Google News Icon  
Jadeja-Corrs clashed
Jadeja-Corrs clashed | Image: Video Grab

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के तीसरे मैच में लॉड्स के मैदान में हाई वोल्डेट ड्रामा देखने को मिल रहा है। दूसरी पारी में मुश्किल में घिरी टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा आखिरी उम्मीद बनकर मैदान पर डटे हुए हैं। जड्डू को डिस्ट्रैक्ट करने के लिए अंग्रेजी गेंदबाद ओछी हरकत पर उतर आए हैं। लॉड्स टेस्ट को जीतने के लिए इंग्लिश टीम कुछ भी करने को तैयार हो गई है।

दूसरी पारी में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कल ही 58 रन पर 4 विकेट गिर चुके था। मैच के पांचवे दिन भी भारतीय बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए और एक के बाद एक आठ खिलाड़ी आउट हो गए। अंग्रेजों को लॉड्स के मैदान पर अपनी जीत नजर आने लगी लेकिन उनके बीच में जडेजा दीवार बन कर खड़े हो गए। यही बात अंग्रेजी गेंदबाजों को नागवार गुजरी।

जडेजा के बीच में आ गए ब्रेडन कॉर्स

दूसरी पारी के 38 में ओवर में गेंद ब्रेडन कॉर्स के हाथ में थी कोर्स की चौथी गेंद पर जडेजा ने सिंगल के लिए कॉल किया लेकिन रन लेते ही ब्रेडन कॉर्स सामने आ गए और उन्होंने जडेजा को पकड़ लिया। जैसे तैसे छूटने के बाद जडेजा ने रन पूरा किया और फिर ब्रेडन कॉर्स के तीखी बहस हुई। दोनों के बीच गरमा गरम बहस देखने को मिली लेकिन बेन स्टोक ने बीच में जाकर मामले को ठंडा किया।

Advertisement

ब्रेडन कॉर्स  ने आकाश दीप को दिखाई उंगली

ये पूरी घटना भारतीय पारी के 17वें ओवर में हुई। कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद बतौर 'नाइट वाचमैन' आकाश दीप बल्लेबाजी करने उतरे। स्टंप होने में 4 मिनट बाकी था और इंग्लैंड की टीम जल्दी-जल्दी एक और ओवर करने की फिराक में थी। इसके बाद आकाश दीप ने ड्रेसिंग रूम से फिजियो को बुलाया और अपने दाहिने पैर में पट्टी लगवाई।

Advertisement

इंग्लैंड टीम को लगा कि वो जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे हैं और इससे ब्रेडन कॉर्स काफी गुस्से में दिखे। 5वीं गेंद डालने के बाद वो आकाश दीप के पास जाकर कुछ-कुछ बोलते दिखे। जब भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें जवाब दिया तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और आकाश दीप को उंगली दिखाते दिखे। उनकी इस हरकत से नॉन स्ट्राइकर पर खड़े केएल राहुल भी तमतमा गए और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से भिड़ गए।

इसे भी पढ़ें: DSP सिराज को मिलेगी बड़ी सजा! कंधा मारना पड़ेगा भारी, हो जाएंगे बैन?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 July 2025 at 20:11 IST