अपडेटेड 18 July 2024 at 13:55 IST
72 घंटे में पाकिस्तान में आएगा भयंकर भूचाल, हाथ से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी! ये है बड़ी वजह
Champions Trophy 2025: आने वाले 72 घंटे में पाकिस्तान के मंसूबे पर पानी फिर सकता है और उसके हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का सपना देख रहा पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। PCB ने बिना आईसीसी और बीसीसीआई से पूछे मेगा इवेंट की शेड्यूल भी जारी कर दी। इस कार्यक्रम के अनुसार भारत-पाक को एक ही ग्रुप में रखा गया और 1 मार्च 2025 को लाहौर में ये महामुकाबला तय किया गया। हालांकि, कुछ दिन पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी दी कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।
भारत के इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भूचाल आ गया। आने वाले 72 घंटे में पाकिस्तान के मंसूबे पर पानी फिर सकता है। दरअसल, श्रीलंका में 19 से 22 जुलाई के बीच आईसीसी की बड़ी बैठक होनी है। कोलंबो में होने वाले इस मीटिंग में बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद रहेंगे।
पाकिस्तान के हाथ से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी?
आईसीसी की अहम बैठक में इस बात पर मुहर लग सकती है अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में नहीं बल्कि कहीं और कराई जाए। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया मेगा इवेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और दूसरी वजह ये कि इसको लेकर भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड के समर्थन मिलने की खबर सामने आई है।
बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट में फिलहाल बीसीसीआई का दबदबा है। दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ क्रिकेट खेलना चाहती है क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक तौर से बहुत फायदा होता है। ऊपर से क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी मोटी रकम कमाते हैं। ऐसे में बाकी देश के क्रिकेट बोर्ड भारत की बात मानने से इनकार नहीं कर सकते।
Advertisement
बता दें कि इस बात की पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान के हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। अगर मान लीजिए ऐसा नहीं भी हुआ तो उसका भारत को अपने देश बुलाकर खेलने का सपना तो पूरा नहीं ही होगा। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाईब्रिड मॉडल के तहत खेलने को राजी हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारत के मुकाबले दुबई या श्रीलंका में से किसी एक देश में खेले जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के बीच कहां फंसा पेंच? 5 में से 4 मांग रिजेक्ट, Inside Story
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 13:55 IST