अपडेटेड 18 July 2024 at 11:21 IST

हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के बीच कहां फंसा पेंच? 5 में से 4 मांग रिजेक्ट, Inside Story

Cricket News: गौतम गंभीर के सामने बड़ी चुनौती सहयोगी स्टाफ चुनने का है। इस बीच खबर मिली है कि बीसीसीआई ने उनकी मांग खारिज कर दी है।

Follow : Google News Icon  
bcci rejected team india head coach gautam gambhir coaching staff suggestion
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर | Image: IPLT20.COM

टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सामने अभी सबसे बड़ी चुनौती सहयोगी स्टाफ चुनने का है। पूर्व भारतीय ओपनर ने बीसीसीआई के सामने कुछ नाम दिए थे लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनके सुझाव को रिजेक्ट कर दिया है। हालांकि, BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने जब गंभीर को हेड कोच की जिम्मेदारी देने का ऐलान किया था तब उन्होंने साफ-साफ लिखा था कि बोर्ड उन्हें सहयोगी स्टाफ चुनने की आजादी देगी।

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के तौर पर कुछ नाम दिए थे जिनमें आर विनय कुमार, मोर्ने मोर्केल, अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट, लक्ष्मीपति बालाजी और जोंटी रोड्स का नाम शामिल है। लेकिन इन 5 नामों में से बीसीसीआई सिर्फ एक को टीम इंडिया का हिस्सा बनाने की सहमति में है।

गंभीर-बीसीसीआई में कहां फंसा पेंच?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई  गौतम गंभीर की तरफ से दिए गए सुझावों में से सिर्फ अभिषेक नायर को सहयोगी स्टाफ बनाना चाहती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बाकी चार नामों को खारिज कर दिया है। 27 जुलाई से भारत को श्रीलंका में जाकर टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इस शृंखला के लिए अभी तक टीम का ऐलान भी नहीं हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर ये सामने आई है कि हेड कोच गौतम गंभीर टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहते हैं और चयनकर्ता उनकी इस बात को मान गए हैं।

बता दें कि अभिषेक नायर आईपीएल 2024 में भी गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में दोनों की जुगलबंदी टीम इंडिया के काम आ सकती है। वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी नायर के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में उनका कोचिंग टीम का हिस्सा बनना पक्का माना जा रहा है लेकिन अभी बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

Advertisement

जहीर खान बनेंगे गेंदबाजी कोच?

ऐसी भी खबरें सामने आई है कि बीसीसीआई भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाना चाह रही है। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने कई बार कहा था कि जब टीम फील्डिंग करती थी तब जहीर प्लानिंग का अहम हिस्सा होते थे। ऐसे में अगर वो कोचिंग करते हैं तो ये रोहित एंड कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

Advertisement

बता दें कि जहीर खान की गिनती भारत के टॉप गेंदबाजों में होती है। अपने पूरे करियर में चोट से परेशान रहने के बावजूद बाएं हाथ के पेसर ने भारत के लिए टेस्ट में 311 विकेट चटकाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो जहीर के नाम 610 विकेट हैं। 

इसे भी पढ़ें: 152 KMPH की रफ्तार वाले इस गेंदबाज को भूल चुके हैं चयनकर्ता, गौतम गंभीर की राज में वापसी तय!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 11:21 IST