अपडेटेड 23 February 2025 at 13:48 IST

IND Vs PAK: फखर पहले से बाहर, अब बाबर के खेलने पर भी सस्‍पेंस, भारत से मैच के पहले टेंशन में पाकिस्‍तान

मैच से ठीक पहले पाकिस्‍तान को एक झटका लगा है। पाकिस्‍तान के स्‍टार बल्लेबाज बाबर आजम प्रैक्टिस में नहीं उतरे।

Follow : Google News Icon  
Champions Trophy IND vs PAK Babar Azam will not play against india
IND Vs PAK: फखर पहले से बाहर, अब बाबर के खेलने पर भी सस्‍पेंस; भारत से मैच के पहले ही टेंशन में पाकिस्‍तान; अब आगे क्या होगा? | Image: PTI

IND Vs PAK: मिनी वर्ल्‍ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होना है। सुपरसंडे को होने वाले इस सुपर मुकाबले में अब बस कुछ समय ही बचा है। मैच से ठीक पहले पाकिस्‍तान को एक झटका लगा है। पाकिस्‍तान के स्‍टार बल्लेबाज बाबर आजम प्रैक्टिस में नहीं उतरे। अब ऐसे में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि बाबर आजम भारत के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे।

हालांकि, वो प्रैक्टिस करने क्यों नहीं आए, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं। लेकिन सवाल है कि बाबर आजम अगर नहीं खेले तो पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? टीम में फिर उनकी जगह कौन लेगा? और, सबसे बड़ी बात की बाबर अगर भारत के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो पाकिस्तान को उसका कितना नुकसान होगा?

प्रैक्‍टिस में नहीं आए बाबर आजम

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अटकलें लगाई जा रही हैं कि शनिवार शाम को अभ्यास सत्र में न देखे जाने के बाद शायद उन्हें भारत के खिलाफ मैच के लिए नहीं चुना जाएगा। इस प्रैक्टिस सेशन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख नकवी भी शामिल थे और बाबर आजम एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने इससे छुट्टी लेने का फैसला किया।

Advertisement

अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद ने अभ्यास के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आजम की अनुपस्थिति का कोई विशेष कारण नहीं बताया, उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान ने आराम करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि बाबर आजम ने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन की हार में 94 गेंदों में 64 रन की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।  कराची में 320 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से रन बनाने में विफल रहने के लिए उनकी आलोचना की गई थी।

फखर पहले से हैं बाहर

Advertisement

पाकिस्तान के एक बड़े बल्लेबाज फखर जमां पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले पहले मैच में इंजरी हो गई थी। पाकिस्तानी टीम में फखर जमां के रिप्लेसमेंट के तौर पर इमाम उल हक को बुलाया गया, जो कि घरेलू क्रिकेट में गजब के फॉर्म रहे हैं। अब फखर की जगह पर तो इमाम उल हक खेल सकते हैं। मगर अगर बाबर आजम भी बाहर हुए तो उनकी जगह कौन लेगा?

क्या उस्‍मान लेंगे बाबर आजम की जगह?

फिलहाल, तो इस पर सस्पेंस है कि बाबर आजम खेलेंगे या नहीं। लेकिन, अगर वो नहीं खेलते हैं तो फिर बाबर आजम की जगह प्लेइंग इलेवन में उस्मान खान को जगह मिल सकती है। उस्मान खान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनके पास ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर में खेलने का अनुभव है। लिहाजा पाकिस्तानी टीम उन्हें अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं भी खिला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली के शख्‍स का महाकुंभ में महापाप, अवैध संबंध के लिए संगम लाकर पत्‍नी को मार डाला, बेटे को बोला- कुंभ में खो गई तेरी मां

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 12:33 IST