अपडेटेड 20 February 2025 at 11:06 IST

चैंपियंस ट्रॉफी का जीत से आगाज करना चाहेगा भारत, बांग्लादेश के खिलाफ Playing XI को लेकर रोहित शर्मा ने बनाया 'मास्टरप्लान'

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 को लेकर मास्टरप्लान बनाया है। जिससे वे बांग्लादेश को हराएंगे।

Follow : Google News Icon  
IND vs BAN Playing XI
IND vs BAN Playing XI | Image: X/ ICC

Champions Trophy, IND vs BAN Playing XI: दुबई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टीम इंडिया 20 फरवरी यानी आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने मास्टरप्लान भी तैयार कर लिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है। इस मैच से पहले भारतीय फैंस ये बात जानने को बेकरार है कि रोहित शर्मा किस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे? मैच से एक शाम पहले रोहित शर्मा ने टीम सिलेक्शन के बारे में बात करते हुए कुछ खुलासे किए जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में ये चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

टीम कॉम्बिनेशन को लेकर क्या बोले रोहित?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में पांच स्पिनरों को चुनने का बचाव करते हुए कहा कि उनमें से तीन ऑलराउंडर हैं जो उनकी टीम में काफी अहमियत रखते हैं। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं जबकि स्पिन विभाग में अन्य विकल्प रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर हैं जो सभी बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं। टीम में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाजी विकल्प हैं जबकि हार्दिक पंड्या एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।

टीम में अधिक स्पिनर्स की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘केवल दो स्पिनर हैं, बाकी ऑलराउंडर हैं। वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं।’ रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच से पहले कहा, ‘हम अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं। तीनों ऑलराउंडर्स टीम को एक अलग आयाम देते हैं, वे टीम में बहुत कुछ जोड़ते हैं। हम एक के बजाय दो कौशल वाले खिलाड़ी चाहते थे।’

Advertisement

टीम इंडिया के बल्लेबाज फॉर्म में

चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छी लय में वापसी कर चुके हैं। शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आएंगे। जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में अर्द्धशतक जड़ा था।

केएल राहुल या ऋषभ पंत, किसे मिलेगा मौका?

कोहली के बाद चौथे नंबर श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले ये बात साफ कर दी थी कि वनडे फॉर्मेट के लिए केएल राहुल टीम की पहली पसंद है। छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलते दिख सकते हैं।

Advertisement

हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह में से कौन होगा टीम का हिस्सा?

सातवें नंबर पर अक्षर पटेल और 8वें पर रविंद्र जडेजा का मौका मिल सकता है। दोंनों खिलाड़ी स्पिनर्स के तौर पर भी टीम इंडिया के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। 9वें नंबर पर कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्ती में से किसी को शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की जगह पक्की मानी जा रही है लेकिन हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह में से किसे टीम में जगह मिलेगी ये तो टॉस के वक्त ही पता चलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI-

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/ वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/ हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें- अब क्या करेंगे गंभीर-रोहित? BAN के खिलाफ मैच से पहले मुंह फुलाकर बैठा है ये स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया में नया बवाल!

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 11:06 IST