अपडेटेड 13 November 2024 at 15:37 IST

गधा है तो डेंचू डेंचू ही करेगा! भारत PAK में नहीं खेलेगा चाहे चूड़ी दिखाओ... क्रिकेटर ने पार की हदें

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI की मांग से पूरे पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। इस सिलसिले में पाक क्रिकेटर ने बेहद शर्मनाक हरकत करते हुए BCCI को अपशब्द कह डाले।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Shami agreed to go to Pakistan for ICC Champions Trophy Amidst controversy
विवाद के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने कही पाकिस्तान जाने की बात | Image: ACC

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोज नया विवाद जन्म ले रहा है। कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने आईसीसी को ये बात साफ कर दी थी कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर कराने को राजी है।

हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सारे मुकाबले पाकिस्तान से बाहर होंगे और फाइनल भी पाकिस्तान में नहीं होगा। बीसीसीआई की ये बात सुनकर पाकिस्तान बौखला गया और उसने आईसीसी को ये धमकी दे डाली कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने सारी हदें पार कर दी और बीसीसीआई को अपशब्द कह डाले।

तनवीर अहमद ने बीसीसीआई को कहे अपशब्द

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI के रुख से पूरे पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। इस बात पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने तो सारी हदें पार कर दी और गाल-गलौज पर उतर आए। तनवीर अहमद ने सरेआम सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

तनवीर अहमद टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से भड़के हुए हैं और तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, ‘BCCI ये चूड़ियां अपने दोनों हाथों में पहन लो।’ वह इतना तक ही नहीं रुके उन्होंने BCCI के लिए झूठा, घटिया, गंदा, बदमाश और दोगला जैसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। तनवीर ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि बीसीसीआई पर विश्वास करने से अच्छा है कि किसी गधे पर विश्वास पर कर लें वो भी धोखा नहीं देगा। उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से भारतीय मीडिया को नहीं बुलाने की अपील की।

Advertisement

पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के लिए किया मना 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से ये पूछा है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान आने में क्या परेशानी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को दुबई में आयोजित कराने की BCCI की मांग को नकारने को कहा है।

इससे पहले आईसीसी मेल के लिए PCB को टीम इंडिया के पाकिस्तान न आने की सूचना दे चुकी है। भारत ने अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की मांग की है। भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान अपनी टीम नहीं भेजना चाहता है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली कर रहे मजे? सवाल उठाने वाले को इस VIDEO से मिलेगा करारा जवाब | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 15:18 IST