Published 11:14 IST, November 30th 2024
पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा भारत से पंगा! चैंपियंस ट्रॉफी पर सभी ने छोड़ा साथ; मेजबानी पर लटकी तलवार
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की अकड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस दौरान PCB का साथ देने के लिए अन्य क्रिकेट बोर्ड्स ने मुंह मोड़ लिया है।
Advertisement
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर 29 नवंबर को हुई आईसीसी की मीटिंग में कोई फैसला नहीं लिया जा सका। इस मीटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया। मीटिंग के बाद से एक खबर जो सामने आई उसे सुनकर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल यानी 2025 में 19 फरवरी से पाकिस्तान में खएली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई ने इंकार कर दिया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान दोरे के लिए हामी नहीं भरी है। अब ऐसी खबरे आ रही हैं कि पाकिस्तान के हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी जाने वाली है।
पाकिस्तान हुआ अकेला
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हुई 29 नवंबर की वर्चुअल मीटिंग को 30 नवंबर के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। 29 नवंबर को 10-15 मिनट के लिए चली इस मीटिंग में एक बात सामने आई है। रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा हुई, जहां पाकिस्तान अकेला पड़ गया। यानी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले सभी क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ हैं और वह हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन पाकिस्तान अभी भी अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। वो पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही करवाना चाहता है।
पाकिस्तान से छीन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी
फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के फैसले पर अकेला खड़ा हुआ है। पाकिस्तान की हालत को देखकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी पाकिस्तान से न छीन जाए। उम्मीद है कि अगले 24-48 घंटों के भीतर कोई समाधान निकल आएगा और फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान भी कर देगा, क्योंकी इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है।
हाइब्रिड मॉडल का पहले भी हो चुका है यूज
आपको बता दें कि पाकिस्तान में आयोजित हुए एशिया कप 2023 के दौरान भी हाइब्रिड मॉडल का यूज हो चुका है। उस समय भी भारत ने एशिया कप के सारे मुकाबले पाकिस्तान से बाहर श्रीलंका में खेले थे। इस बार भी बीसीसीआई ने आईसीसी से ये मांग की है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले और फाइनल मैच पाकिस्तान के बाहर करवाया जाए।
Updated 11:14 IST, November 30th 2024