अपडेटेड 25 February 2025 at 14:16 IST

Champions Trophy Semifinal: सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की होगी भिड़ंत? पाकिस्तान के बाहर होने पर क्या है पूरा समीकरण

Champions Trophy Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के बाहर होने के बाद किस टीम से होगा भारत का मुकाबला? सेमीफाइनल मुकाबले से पहले समझें पूरा समीकरण।

Follow : Google News Icon  
Champions Trophy 2025 Semifinal Scenario
Champions Trophy 2025 Semifinal Scenario | Image: X and Cricket australia

Champions Trophy Semifinal Scenario: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। ये टीमें ग्रुप ए की भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम हैं। टीम इंडिया के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने से भारतीय फैंस में जोरों का उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे ही टीम इंडिया की जगह सेमीफाइनल में पक्की हुई भारतीय फैंस ये बात जानने के लिए बेकरार होने लगे कि अब 4 मार्च को टीम इंडिया का सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ खेलेगी?

ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में जगह पक्की होने के साथ ही ये बात भी साफ हो गई कि इस ग्रुप की अन्य दूसरी टीमें यानी पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर अब इस टूर्नामेंट से खत्म हो चुका है। दोनों टीमों के बीच 27 फरवरी को मुकाबला होना है जो महज एक औपचारिकता है। तो ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान के बाहर होने से भारत का सेमीफाइनल के लिए क्या समीकरण हो गया है?

सेमनीफाइनल में भारत किससे भिड़ेगा?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फॉर्मेट के अनुसार 4 मार्च को होने वाले पहले सेमीफाइनल में भारत की टक्कर किस टीम से होगी ये अभी साफ नहीं हुआ है। ग्रुप बी के सेमीफाइनलिस्ट अभी तय नहीं हुए हैं। पॉइट टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर है, ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर, इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान चौथे स्थान पर। लेकिन, अभी इन सभी टीमों ने बस 1-1 मैच खेले हैं। लिहाजा देखना ये है कि कौन सी टीम ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में टॉप टू में फिनिश करती है। ग्रुप बी में जो टीम नंबर 2 पर रहेगी वो 4 मार्च को ग्रुप ए की टॉप टीम के साथ (जो न्यूजीलैंड या भारत में से कोई एक होगी) के साथ दुबई में सेमीफाइनल खेलेगी।

Image
Image

2 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड मैच

2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये दोनों टीमें ग्रुप ए से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं पर इस मैच में जो टीम जीतेगी वो ग्रुप ए के पॉइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच जाएगी। फिर 4 मार्च को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए की टॉप टीम का मुकाबला ग्रु बी की दूसरी टीम से होगा।

Advertisement
Image

ग्रुप बी में आज ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला आज यानी 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम नॉकआउट में अपना स्थान लगभग पक्का कर लेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में नॉकआउट के तौर पर एक ग्रुप से शीर्ष की दो टीमों को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले तक पहुंचती है तो ये मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सीमा और सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करने की परमिशन नहीं दी। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सारे मुकाबला दुबई में खेले जाएंगे।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: पाकिस्तान हुआ बर्बाद! 29 साल से कर रहे थे इस दिन का इंतजार; अब 6 दिन में ही हुए धड़ाम

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 14:15 IST