अपडेटेड 25 February 2025 at 09:02 IST

Champions Trophy: पाकिस्तान हुआ बर्बाद! 29 साल से कर रहे थे इस दिन का इंतजार; अब 6 दिन में ही हुए धड़ाम

ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली। जिसका पाकिस्तान को पिछले 29 सालों से इंतजार था पर रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम इस मौके को भुना न पाई।

Follow : Google News Icon  
Pakistan team
Pakistan team | Image: AP

Champions Trophy: पाकिस्तान 29 साल से जिस चीज का इंजजार कर रही थी। आखिरकार वो चीज पाकिस्तान को मिल ही गई। पाकिस्तान ने 1996 में आखिकी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की होस्टिंग की थी। इसके बाद अब साल 2025 में पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की होस्टिंग सौंपी गई। पर इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान का 6 दिन में खेल खत्म हो गया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें दिन पाकिस्तान को जब भारत के हाथों 6 विकेट से हार मिली तो पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान के मन में एक उम्मीद थी कि अगर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मुकाबले में बंगाल के टाइगर्स न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को हरा दें तो उनकी टूर्नामेंट में उम्मीदें कुछ दिन और जिंदा रह सकेंगी। पर कीवियों ने पाकिस्तान की इस उम्मीद को खत्म कर शान से सेमीफाइनल में एंट्री ली।

सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हुई और 24 फरवरी को ये बात साफ हो गई कि पाकिस्तान टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर पाएगी। पाकिस्तान के ग्रुप से यानी ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

न्यूजीलैंड ने ठोकी ताबूत की आखिरी कील

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबलों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हराया इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धो दिया। दो मुकाबलों के हारने के साथ ही लगभग ये तय हो गया था कि पाकिस्तान का काम तमाम हो गया, लेकिन ताबूत में आखिरी कील न्यूजीलैंड ने ठोकी, जिसने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान और खुद बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Advertisement

पाकिस्तान को 29 साल मिली थी आईसीसी इवेंट की मेजबानी

पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से की थी। अब 2025 में टीम को फिर से आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली, लेकिन उनकी टीम ने निराश कर दिया। अब टूर्नामेंट में पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। पाकिस्तान इस मैच को जीत भी जाता है तो भी सिर्फ 2 अंक ही हासिल कर पाएगा, जबकि न्यूजीलैंड और भारत के कम से कम 4 अंक रहेंगे। यही कारण है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान ग्रुप ए से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की ह‍कीकत आई सामने, NZ vs BNG मैच में ग्राउंड में घुसा आतंकवादी; भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र को किया परेशान

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 09:02 IST