अपडेटेड 4 March 2025 at 22:22 IST

IND Vs AUS: मुंबई-कानपुर-भोपाल से J-K तक... ऑस्ट्रेलिया को हराते ही देशभर में जश्न का माहौल, सड़कों पर उतर झूमे फैंस

Ind vs Aus : आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। भारत की जीत के बाद देश की गली-गली में जश्न का माहौल है।

Follow : Google News Icon  
India Vs Australia
ऑस्ट्रेलिया को हराते ही देशभर में जश्न का माहौल | Image: X/BCCI

India Vs Australia : चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। 265 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक 84 रन बनाए।

16 महीने पहले वनडे विश्व कप फाइनल में और 14 साल से ICC टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिली हर हार का बदला चुकता करते हुए भारत ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश कर लिया और एक बार फिर जीत के नायक रहे विराट कोहली। भारत की जीत के बाद देश की गली-गली में जश्न का माहौल है। अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग शहरों से जीत के जश्न की वीडियो सामने आ रही हैं।

भारत की जीत के साथ ही यह भी तय हो गया कि चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में ही खेला जायेगा जिसमें भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा । अगर आस्ट्रेलिया जीतती तो फाइनल लाहौर में खेला जाना था।

16 महीने बाद बदला

19 नवंबर, 2023 को कप्तान रोहित शर्मा समेत करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की आंखों में आंसू थे, जब अहमदाबाद में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ा था। इसके अलावा भी आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया भारत के लिये ‘अभेद किला’ साबित होता रहा है जिसमें आखिरी बार हम 2011 वनडे विश्व कप में ही सेंध लगा पाये थे। उन सभी नाकामियों से मिले हर जख्म पर मरहम लग गया, जब केएल राहुल ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 19 नवंबर को फूट-फूटकर रोए थे... दुबई में ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला तो कोहली-रोहित ने ऐसे मनाया जश्न; VIDEO वायरल
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 22:15 IST