अपडेटेड 4 February 2025 at 09:24 IST

बस ड्राइवर को भी पता है कोहली को आउट करने का प्लान! हिमांशु सांगवान के खुलासे से दुनिया हैरान, जानें पूरा मामला

विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की लेकिन रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उन्हें सिर्फ 6 रन पर आउट कर महफिल लूट ली।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli, Himanshu Sangwan
बस ड्राइवर ने बताया कोहली को आउट करने का प्लान | Image: PTI Photo

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में वापसी की। डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके कमबैक को देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस का जमावड़ा लगा। उम्मीद थी कि विराट इस वापसी को खास बनाकर बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) ने उनके और फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। रणजी में उनका विकेट लेकर अचानक सोशल मीडिया सनसनी बने हिमांशु सांगवान ने अब बड़ा खुलासा किया है।

भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है। दिनभर में 300 रुपये कमाने वाले मजदूर से लेकर अरबपति तक को क्रिकेट जोड़ देता है। फैंस खुद को खिलाड़ियों से कनेक्ट करने लगते हैं और घर बैठे उन्हें सलाह तक दे देते हैं। रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने जो खुलासा किया है उसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

बस ड्राइवर ने बताया कोहली को आउट करने का प्लान

रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली को आउट करने वाले हिमांशु सांगवान रातों-रात स्टार बन गए हैं। इस मैच से पहले शायद ही कभी उनके बारे में इतनी बातें हुई होगी। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान रेलवे के खिलाड़ी ने विराट कोहली का विकेट लेने के पीछे की कहानी बताई है।

हिमांशु सांगवान ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ''मैच से पहले ये चर्चा थी कि दिल्ली की तरफ से विराट कोहली और ऋषभ पंत खेलेंगे। फिर पता चला कि पंत नहीं लेकिन कोहली खेलने वाले हैं। टीम के सभी खिलाड़ी चाहते थे कि मैं विराट कोहली का विकेट लूं।''

हैरान करने वाली बात तो ये है कि हिमांशु सांगवान को विराट कोहली को आउट करने की सलाह किसी खिलाड़ी से नहीं बल्कि बस ड्राइवर से मिली। हिमांशु ने कहा, ''बस ड्राइवर ने मुझसे कहा कि अगर आप विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप पर गेंद डालेंगे तो वो आउट हो जाएंगे।''

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में कोहली का हुआ था बुरा हाल

खैर, सच बात ये भी है कि फिलहाल विराट कोहली को आउट करने का प्लान क्रिकेट समझने वाले हर व्यक्ति के पास होगा। वही रिपीट मोड वाली कहानी। चौथे-पांचवें स्टंप के बाहर गेंद डालते रहो, कोहली उससे छेड़छाड़ करेंगे और बॉल बैट का किनारा लेकर विकेट कीपर या स्लिप में खड़े फील्डर्स के हाथ में चली जाएगी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में कोहली के साथ बार-बार यही कहानी दोहराई गई। 9 में से 8 पारियों में विराट इसी जाल में फंसे और उनके आउट होने का तरीका यही था। 

इसे भी पढ़ें: India vs England Live Streaming: जियो सिनेमा नहीं यहां देखें भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज, फ्री में देखने के लिए क्या करें?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 February 2025 at 09:24 IST