अपडेटेड 20 August 2024 at 20:12 IST

Buchi babu टूर्नामेंट में आग उगल रहा ईशान किशन का बल्ला, इस सीरीज से हो सकता है टीम में कमबैक!

ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए शतक जड़ते हुए और बैक टू बैक सिक्स लगाकर शानदार कमबैक किया।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricketer Ishan Kishan
भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा | Image: ICC

Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के दिन पिछले कुछ महीनों से बेहद खराब चल रहे थे। ईशान किशन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे (India vs South Africa) के बीच में ही टीम का साथ छोड़कर भारत (Indian) वापसी कर ली थी। जिसके बाद से ईशान किशन को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था।

फिलहाल ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने अपनी झारखंड टीम के लिए शतक जड़ते हुए और बैक टू बैक सिक्स लगाकर शानदार कमबैक दिखाया है। ईशान किशन की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये आशंका जताई जा रही है कि टीम इंडिया के दरवाजे ईशान किशन के लिए खुल सकते हैं।

ईशान किशन के अच्छे दिन आने वाले हैं

ईशान किशन ने साल 2024 में टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। बुची बाबू टूर्नामेंट से पहले उन्होंने कोई घरेलू सीरीज भी नहीं खेली थी लेकिन इस वक्त वे अपनी टीम के लिए खेलते हुए शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम को पहला मैच जिताया। ईशान ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 107 गेंदों पर 114 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 5 चौके शामिल है। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 58 गेंदों पर 41 नाबाद रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

क्यों टीम इंडिया से बाहर हुए ईशान किशन?

अब ईशान की इस फॉर्म को देखकर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही है। लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखना होगा। ईशान को दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए भी चुना गया है। ईशान किशन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से हटने का फैसला किया था। इसके बाद वो बीसीसीआई से निर्देश मिलने के बावजूद घरेलू क्रिकेट खेलने नहीं गए। बीसीसीआई ने कड़ा रुख करते हुए बड़ा फैसला लिया था और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया। ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। ये टी20 सीरीज थी, जो वनडे वर्ल्ड कप के ठीक बाद खेली गई थी।

Advertisement

भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

टीम इंडिया के सामने आने वाले समय में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच, चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

इसके बाद टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 दिल्ली में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा, तीसरा और आखिरी टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।  

Advertisement

ये भी पढ़ें-'ईशान किशन IPL पर ही फोकस करें क्योंकि टीम में वापसी...' पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का विवादित बयान | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 20:12 IST